- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अखिलेश की हार पर पार्टी...
अखिलेश की हार पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने की आत्महत्या, जानिए वायरल पोस्ट का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में चुनाव हाल ही में समाप्त हुए हैं। बीते 10 मार्च को आए नतीजों के बाद बीजेपी चार राज्यों में अपना जीत का परचम लहरा चुकी है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की हार से निराश होकर कई पार्टी कर्यकर्ताओं ने आत्महत्या कर ली है।
ऐसा ही एक तीन तस्वीरों का कोलाज फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में अलग-अलग व्यक्तियों को फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाया है। इस कोलाज को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया है कि प्रयागराज में तीन भाइयों ने अखिलेश यादव की हार से निराश होकर आत्महत्या कर ली।
क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई
च करने पर हमें ये मालूम चला कि इन तस्वीरों को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है। वहीं इन तस्वीरों का यूपी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव परिणामों के बाद प्रयागराज में तीन भाइयों के आत्महत्या करने की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। प्रयागराज के एसएसपी ने बताया है कि प्रयागराज में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।
यह तस्वीरें साल 2020 की हैं, जहां झारखंड के बोकारो शहर के रामगढ़ गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की खबर कई मीडिया पोर्टल पर भी मौजूद है। जिसमें बताया गया है कि आर्थिक तंगी की वजह से इस व्यक्ति ने आत्महत्या की थी।
निष्कर्ष- जांच से ये साबित होता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा आत्महत्याओं का दावा पूरी तरह से फर्जी है।
Created On :   14 March 2022 5:34 PM IST