- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: मोदी सरकार हर परिवार के...
Fake News: मोदी सरकार हर परिवार के खाते में ट्रांसफर कर रही है 10,000 रुपए, जानें क्या है वायरल दावे का सच
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि, मोदी सरकार PM FUNDS के जरिए हर परिवार के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर कर रही है।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी यही दावा किया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी की टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि मोदी सरकार ने हर परिवार के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की हो। वित्त मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हमें दावे से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला। केंद्र सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक से ट्वीट कर इस दावे को फेक बताया है।
दावा:- सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार "PM Funds" के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10,000 प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही "PM Funds" जैसा कोई फंड मौजूद है। pic.twitter.com/iWB883iDQq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 13, 2020
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। दअरसल केंद्र सरकार ने PM FUNDS के जरिए हर परिवार के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर करने जेसी कोई घोषणा नहीं की है।
Created On :   15 Nov 2020 3:46 PM IST