Fake news: राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद गार्डन’ रखा, जानें क्या है वायरल दावे का सच

Fake news: did the mughal garden of rashtrapati bhavan be renamed as dr rajendra prasad garden this claim is being made on social media found fake
Fake news: राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद गार्डन’ रखा, जानें क्या है वायरल दावे का सच
Fake news: राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद गार्डन’ रखा, जानें क्या है वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति निवास में बने मुगल गार्डन का फोटो शेयर किया जा रहा है। इसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि, मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद गार्डन रख दिया गया है।

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रख दिया गया है। हमने राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। यहां भी बगीचे का नाम ‘मुगल गार्डन’ ही लिखा हुआ है। राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मुगल गार्डन का नाम बदले जाने से जुड़ा कोई अपडेट भी नहीं है।

इस दावे का भारत सरकार के सूचना विभाग "प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो" (PIB) ने भी खंडन किया है। पीआईबी ने 21 अगस्त को ट्वीट करते हुए साफ किया कि केंद्रीय सरकार ने मुगल गार्डन का नाम नहीं बदला है। 

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। मुगल गार्डन का नाम नहीं बदला गया है। 

Created On :   23 Aug 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story