Fake News: योग करते हुए PM नरेंद्र मोदी का 35 साल पुराना वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच

Fake News: 35-year-old video of PM Modi doing yoga goes viral, know what is its truth
Fake News: योग करते हुए PM नरेंद्र मोदी का 35 साल पुराना वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
Fake News: योग करते हुए PM नरेंद्र मोदी का 35 साल पुराना वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स योग करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो 35 साल पुराना है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करते दिखाई दे रहे हैं।

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी वीडियो शेयर कर यही दावा किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी की टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर भी यही वीडियो मिला। MCPetruk नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 12 मई 2016 को अपलोड किया गया है। यूट्यूब पर दिए गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, वीडियो 1938 में बनी एक मूक ( साइलेंट) फिल्म का है, जिसमें योग गुरु बीकेएस आयंगर योग करते दिख रहे हैं। द अटलांटिक वेबसाइट पर हमें 2014 का एक आर्टिकल मिला, जिससे पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो में योग करते दिख रहे शख्स योग गुरु बीकेएस आयंगर ही हैं।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में जो आदमी है वह पीएम मोदी नहीं  योग गुरु बीकेएस आयंगर हैं। 

 

 

Created On :   26 Nov 2020 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story