मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोकने वाला व्यक्ति है भोपाल कलेक्टर, गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है वीडियो 

फर्जी खबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोकने वाला व्यक्ति है भोपाल कलेक्टर, गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है वीडियो 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में 15 नवंबर के दिन प्रधानमंत्री मोदी दौरे पर आए थे, यहां उन्होंने स्टेशन का उद्घाटन किया और बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह के तहत जनजातियों के विकास के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ही सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह पीएम मोदी के साथ-साथ आगे चल रहे हैँ ठीक उसी समय एक व्यक्ति सीएम के पास आता है और उन्हें वहीं रोक के कुछ कहने लगता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई यूजर ने दावा किया कि सीएम को रोकने वालवा व्यक्ति पीएम का बॉडीगार्ड है। 
एमपी कांग्रेस के ट्वीटर अकाउंट से एक वायरल वीडियो शएयर किया गया और साथ ही लिखा गया “हम मुख्यमंत्री के साथ हुये इस बर्ताव की निंदा करते हैं।“

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो को जूम करके देखने पर पता चला कि, सीएम को रोकने वाला व्यक्ति और कोई नहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया है। एमपी कांग्रेस के ट्वीट के नीचे एक ट्वीटर यूजर ने भी सच्चाई बताते हुए कहा कि वह व्यक्ति भोपाल कलक्टर हैं।

 

आगे पता करने पर मालूम चला कि उन्होंने सीएम को किसी खास बात के लिए रोक कर कुछ बात की। हमनें भी अपने वीडियो में इस बात को साफ तौर पर दिखाया है। इन सब रिपोर्ट से यह बात साफ हो जाती है कि वीडियो को लोगों द्वारा गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Created On :   19 Nov 2021 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story