- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या एयरपोर्ट पर पेशाब करता शख्स...
क्या एयरपोर्ट पर पेशाब करता शख्स आर्यन खान है, जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोजाना आपके सामने सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी वीडियो पेश किए जाते है जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे कि यही सच है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। वर्तमान में ऐसा ही एक वायरल पोस्ट लोगों के बीच घुम रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के एयरपोर्ट पर शाहरुख के बेटे आर्यन खान को नशे की हालात में पेशाब करता देख एक गार्ड उसे धक्का देकर गिरा देता है और उसके दोनों हाथों को बांध देता है। इस वीडियो को अजय चौहन नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर कर कहा है कि घटना के बारे में उन्हें अवगत कराया जाएं।
आर्यन खान (s/o शाहरुख खान) टोरंटो विमानतल पर इस हालत मे पाए
— ए क. रा ष्ट्र वा दी. साकेत™3K+ #POK_INDIA_का_है卐 (@2ndJha) January 3, 2022
ARYAN KHAN (S/O SHARUKH KHAN) FOUND "HIGH" AT TORONTO AIRPORT#AryanKhan#HIGH#TorantoAirport pic.twitter.com/7q5tkLlsoI
क्या है वायरल वीडियो का पूरा सच
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच करने पर पाया गया कि इस पोस्ट के बारे में 3 जनवरी 2013 की डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति "द ट्वाइलाइट सागा" सीरीज में काम करने वाला कनाडा का अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिखाई गई घटना 17 दिसंबर 2012 की है। जब फेसबुक और अन्य मीडिया प्लेटपफॉर्म पर यह पोस्ट वायरल हो रही थी उस समय ब्रोंसन ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उनके एक फैन ने एयरपोर्ट पर उन्हें शराब लाकर दी थी। जिसकी वजह से उन्हें नशे में बताकर एयरपोर्ट पर नहीं चढ़ने दिया गया था। हालांकि अभिनेता को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की प्रोबेशन के साथ 52 हफ्ते की अल्कोहलिक एनोनिमस मीटिंग्स को अटेंड करने की सजा सुनाई थी। 10 साल पहले कनाडा के अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर की घटना का वीडियो वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बताकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा हैं। जांच करने पर वायरल वीडियो में किया गया दावा गलत पाया गया है
Created On :   5 Jan 2022 10:45 AM GMT