क्या सरकार 10वीं और 12वीं के सभी उत्तीर्ण छात्रों को दे रही है मुफ्त लैपटॉप? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

क्या सरकार 10वीं और 12वीं के सभी उत्तीर्ण छात्रों को दे रही है मुफ्त लैपटॉप? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा दावा
  • दावे के अनुसार 10वीं और 12 वीं में 45 फीसदी अंक लाने छात्र भी योजना में शामिल
  • पड़ताल में आई सच्चाई सामने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों छात्रों से जुड़ी एक योजना का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार की फ्री लैपटॉप योजना 2022-23 के तहत छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं के उन सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जिन्होंने बोर्ड एग्जाम में 45% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसी के साथ योजना का लाभ उठाने के लिए मैसेज के साथ एक वेबसाइट लिंक भी शेयर किया गया है जहां से छात्र कथित रुप से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

'सरकारी योजना' नाम के एक फेसबुक यूजर ने 25 अगस्त को एक ऐसा ही पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फ्री लैपटॉप योजना 2022-23 : 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राएं, जिनके बोर्ड एग्जाम में 45% से ज्यादा अंक हासिल किए है , उनको लैपटॉप दिया जाएगा | फ्री लैपटॉप मिल रहा है ,करें आवेदन घर बैठे आवेदन शुरू।'

पड़ताल- वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने इसकी पड़ताल शुरु कर की। सबसे पहले गूगल सर्च टूल की मदद ली। कीवर्ड सर्चिंग के जरिए हमें रिजल्ट में ऐसे कई फर्जी वेबसाइट मिली, जहां पर इसी तरह का दावा किया गया है।

हालांकि, पड़ताल के समय हमें कुछ ऐसी भी योजनाएं मिली जिनके अंतर्गत उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारें अच्छे अंक लाने वाले आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को लैपटॉप या टेबलेट दे रही हैं। फिर भी यह योजना सभी छात्रों के लिए नहीं है। हमने सरकारी वेबसाइट्स को भी स्कैन किया लेकिन पोस्ट में किए जा रहे दावे जैसे किसी भी योजना का पता नहीं चला।

एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे पोस्ट्स का मुख्य उद्देश्य क्लिकबेट लिंक के जरिए किसी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना होता है। कुल मिलाकर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाने से संबंधित पोस्ट गलत है। इसे लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है।

Created On :   31 Aug 2023 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story