फैक्ट चेक: रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • गाजियाबाद की घटना हालिया बता कर हो रही शेयर
  • जमीन पर पड़ी लड़की आ रही तस्वीर में नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस फोटो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। लोगों का दावा है कि यह यह फोटो गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है जहां एक लड़की बिल्डिंग से रील बनाने की वजह से गिर गई। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। आपको बता दें कि, यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि 2024 की है।

क्या हो रहा है वायारल?

'कांग्रेस प्रशंसक सुनिल' नामक फेसबकु यूजर ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर 18 फरवरी को शेयर कर लिखा कि Reel का नशा अब जानलेवा होता जा रहा है, यह लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहती है। आज सुबह यह अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर Reel बना रही थी, तभी इसके हाथ से छूटकर मोबाइल नीचे गिर गया, और मोबाइल पकड़ने के प्रयास में यह भी छठी मंजिल से नीचे आ गिरी,और बुरी तरह घायल हो गई। पड़ोसियों ने इसे अस्पताल पहुंचाया जहां इसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े -सांसद अवदेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण वेबसाइट पर इसी घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली। जिसे 13 अगस्त 2024 को पब्लिश किया गया था। इससे यह साफ होता है कि यह हादसा हाल फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। वेबसाइट पर लिखा है कि 'गाजियाबाद की एक सोसाइटी में एक लड़की रील बनाते समय बालकनी से गिर गई। वह उस दौरान छठी मंजिल पर थी। नीचे रखे बड़े गमले में वह आकर गिरी। माना जा रहा है कि गमले में गिरने से वजह से उसकी जान बच गई। वह 11वीं की छात्रा है। छठी मंजिल पर वह परिवार के साथ रहती है।'

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   20 Feb 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story