- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी...
फैक्ट चेक: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की इस वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़, रिवर्स सर्च में सामने आया सच
![मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की इस वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़, रिवर्स सर्च में सामने आया सच मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की इस वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़, रिवर्स सर्च में सामने आया सच](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400421--.webp)
- राहुल गांधी ने खड़गे को कुर्सी से उठाया- दावा
- क्लिप के साथ की गई छेड़छाड़
- पूरी वीडियो देख कर पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती है। अब यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर राहुल गांधी की एक क्लिप शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में उनको मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष) को अपनी कुर्सी से उठाते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में सोनिया गांधी को भी देखा जा सकता है। लोग इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने खरगे को अपनी सीट से उठा दिया था। लेकिन आपको बता दें कि, वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ने खरगे की मदद करते हुए उनकी कुर्सी पीछे की थी जब वह भाषण देने के लिए खड़े हुए थे।
क्या हो रहा है वायरल?
‘Kunwar Prashant Pratap Singh’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि इतनी घनघोर बेयज्जबती। अरे उठो सीट खाली करो। न जाने कहां कहां से आकर बैठ जाते हैं यहां। हम दो के अलावा कोई नहीं बैठ सकता यहां।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें कांग्रेस का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला जहां हमें 15 जनवरी को यही वीडियो अपलोड की हुई मिली। यह वीडियो कुल 1 घंटे 19 मिनट और 30 सेकंड की है। वहीं, 46 मनट 50 सेकंड पर खरगे को अपनी कुर्सी से उठते हुए देखा जा सकता है। भाषण देने के बाद खरगे अपनी ही कुर्सी पर आकर बैठे थे। इससे यह साफ होता है कि जो वीडियो लोग वायरल कर रहे हैं उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। असल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
Created On :   5 Feb 2025 6:06 PM IST