फैक्ट चेक: चंपई सोरेन की पुरानी वीडियो गलत दावे से वायरल, कर रहे थे राहुल गांधी-हेमंत सोरेन की तारीफ

चंपई सोरेन की पुरानी वीडियो गलत दावे से वायरल, कर रहे थे राहुल गांधी-हेमंत सोरेन की तारीफ
  • चंपई सोरेन की पुरानी वीडियो वायरल
  • दोबारा JMM में होना चाहते हैं शामिल- दावा
  • बीजेपी नेता सोरेन ने बताया सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हेमंत सोरेन ने हाल ही में चौथी पार झारखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपई सोरेन की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में चंपई सोरेन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है। लोग इस वीडियो को शयर कर दावा कर रहे हैं कि चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी करना चाहते हैं। बता दें, उन्होंने अगस्त में जेएमएम छोड़ दी थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'Santhali culture' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- चंपई सोरेन अब JMM में घर वापसी करना चाहते हैं। पहले ये JMM छोड़कर भाजपा में गए थे और अब वापस JMM में आना चाहते हैं।

यह भी पढ़े -क्या 'बेरोजगारी भत्ता योजना 2024-25' के तहत सरकार 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये का भत्ता दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमनें कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर चंपई सोरेन की एक वीडियो मिली। 2 फरवरी 2024 को अपलोड की गई इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, जब चंपई सोरेन हेमंत सोरेन और राहुल गांधी के बारे में बोल रहे थे, उस समय वह जेएमएम में थे। उस वक्त उन्होंने भाजपा ज्वॉइन नहीं की थी।

चंपई सोरेन ने बताया सच

आपको बता दें कि, चंपई सोरेन ने खुद सभी दावों को झूठा करार दिया है। उन्होंने 1 दिसंबर को अफने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें।

Created On :   3 Dec 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story