फैक्ट चेक: सांसद अवदेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?

सांसद अवदेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?
  • अवधेश प्रसाद की वीडियो वायरल
  • रोते हुए आ रहे हैं नजर
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद को रोते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अवधेश प्रसाद अपने बेटे के चुनाव में हारने की वजह से रो रहे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी है। सांसद चुनाव होने से पहले किसी और वजह से रो रहे थे। मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को चुनाव हुआ था जिसका नतीजा 8 फरवरी को घोषित किया गया था। जिसमें अवधेश प्रसाद के बेटे को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने मात दी।

क्या हो रहा है वायरल?

'Anil Singh Gusain'नामक फेसबुक यूजर ने 8 फरवरी को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा किसअब ये वीडियो सटीक बैठ रहा है इनके बेटे मिल्कीपुर सीट से हार रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अयोध्या के राजा केवल श्री राजा राम है।


यह भी पढ़े -क्या केन्द्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर के पदों पर सीधी भर्ती कर रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी मिली। 2 फरवरी को पब्लिश की गई इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोए थे। दरअसल, अयोध्या में एक 22 साल की दलित का बलात्कार कर हत्या कर दी गई। सांसद इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात कर रहे थे जब वह अपने आप को रोक न सके और रोने लगे। 2 फरवरी को पब्लिश की गई इस रिपोर्ट से यह भी साफ होता है कि अवधेश प्रसाद का वीडियो चुनाव के नतीजों के एलान के बाद का नहीं बल्कि और पुराना है।


यह भी पढ़े -सांसद अवधेश प्रसाद के रोने की वीडियो मिल्कीपुर उपचुनाव से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें क्या है क्लिप के पीछे की सच्चाई?

Created On :   18 Feb 2025 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story