शाहरुख खान बंगला मन्नत: क्यों तीन बार बदला गया शाहरुख खान के आलीशान बंगले 'मन्नत' का नाम? यहां जाने बंगले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

- तीन बार बदला गया आलीशान बंगले 'मन्नत' का नाम?
- यहां जाने बंगले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान जितने मशहूर हैं उतना ही मशहूर उनका बंगला मन्नत भी है। लोग किंग खान के घर के बाहर जाकर फोटो भी लेते हैं और शाहरुख खान भी अपने मन्नत की बालकनी में जाकर फैंस से मिलते हैं। लेकिन बीते दिनों खबरें आई थी कि, शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ मन्नत छोड़कर दूसरे किराए के घर में शिफ्ट होने वाले हैं। शाहरुख खाने के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बच्चे भी मई से पहले तक मन्नत छोड़कर बांद्रा में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है और सुपरस्टार किराए के अपार्टमेंट में रहेंगे। शाहरुख खान और गौरी खान का अपने 20 साल पुराने घर मन्नत से काफी गहरा लगाव है तो चलिए जानते हैं गले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
शाहरुख खान के पास हमेशा से नहीं था ‘मन्नत’
मन्नत से पहले शाहरुख और गौरी बांद्रा में 3बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते थे। किंग खान ने पहली बार 1997 में अपनी फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान इस शानदार प्रॉपर्टी को देखा था और तुरंत ही इसके दीवाने हो गए थे। 2001 में, उन्होंने इसके मालिक नरीमन दुबाश से घर खरीदा। बॉलीवुड सुपरस्टार ने एक बार कहा था, "अगर मैं एक दिन टूट भी गया तो मैं सब कुछ बेच दूंगा, लेकिन मन्नत नहीं।" मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित, छह मंजिला इमारत मन्नत 200 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक आलीशान बंगला है।
क्यों ‘मन्नत’ का तीन बार बदला गया नाम
इस घर को शुरू में विला वियना कहा जाता था। इसे हासिल करने के बाद, शाहरुख खान ने इसका नाम बदलकर जन्नत रख दिया था। हालांकि, जब यह घर उनके करियर के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, तो उन्होंने इसका नाम एक बार फिर बदलकर मन्नत रख दिया, जिसका अर्थ है 'प्रार्थना।'
मन्नत ऑफिशियली एक हैरिटेज प्रॉपर्टी है
1920 के दशक में बने ‘मन्नत’ को ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर के रूप में क्लासीफाइड किया गया है। INTACH के अनुसार, यह दर्जा "स्थानीय महत्व, स्पेशल आर्किटेक्चरल या हिस्टोरिकल वैल्यू रखने वाली" बिल्डिंग्स को दिया जाता है। हालांकि इसके अंदरूनी हिस्से को एक शानदार कंटेम्परेरी स्पेस में बदल दिया गया है लेकिन घर अभी भी अपने सिग्नेचर व्हाइट कॉलम्स के साथ, अपने बाहरी हिस्से को बरकरार रखे हुए है।
‘मन्नत’ को किसने डिजाइन किया?
‘मन्नत’ के ट्रांसफॉर्मेशन का जिम्मा गौरी खान और आर्किटेक्ट-डिजाइनर कैफ फकीह ने उठाया था, इसके निर्माण में एक दशक से ज्यादा का समय लगा। अभी डिजाइनर राजीव पारेख इसका रेनोवेशन देख रहे हैं छह मंजिला घर में कई बेडरूम्स हैं।
Created On :   27 Feb 2025 4:41 PM IST