इंतजार हुआ खत्म: अक्षय कुमार ने किया फिल्म 'हेरा फेरी 3' का एलान तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, बोले- अभी मजा आएगा न भिड़ू
![अक्षय कुमार ने किया फिल्म हेरा फेरी 3 का एलान तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, बोले- अभी मजा आएगा न भिड़ू अक्षय कुमार ने किया फिल्म हेरा फेरी 3 का एलान तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, बोले- अभी मजा आएगा न भिड़ू](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399102-hera-pheri.webp)
- अक्षय कुमार ने किया फिल्म 'हेरा फेरी 3' का एलान
- सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर बीते कई महीनों से सुर्खियों में है। फैंस फिल्म में परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी को साथ में देखना चाहते हैं लेकिन कुछ समय पहले चर्चा हो रही थी की अक्षय ने फिल्म के लिए मन कर दिया है। लेकिन अब अक्षय ने फैंस को बहुत बड़ा सप्राइज दिया है और 'हेरा फेरी 3' का एलान कर दिया है। वहीं 68वें जन्मदिन को मौके पर निर्देशक प्रियदर्शन ने फिल्म हेरा फेरी 3 का निर्देशन करने की भी अनाउंसमेंट कर दी है। जिसके बाद फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ सी आ गई है।
अक्षय ने तस्वीर शेयर कर खास अंदाज में किया ऐलान
डायरेक्टर प्रियदर्शन अपना 68वां जन्मदिन को मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। अक्षय ने प्रियदर्शन संग अपनी फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे प्रियन सर। असली भूतों और फ्री के एक्टर्स से भरे एक भूतिया सेट पर सेलिब्रेट करने से बेहतर क्या होगा? मेरे मेंटर बनने के लिए शुक्रिया। आप वो एक इंसान हैं जो उथल-पुथल को भी मास्टरपीस बना सकते हैं। दुआ है आपका दिन कम रिटेक्स से भरा हो। आप साल बेहतरीन हो।
अक्षय कुमार की इस पोस्ट को डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक बड़ी बात कह दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारी दुआओं के लिए शुक्रिया अक्षय। बदले में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं मेरा हेरा फेरी 3 बनाने का मन है। क्या तुम तैयार हो अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?' इस का जबाव देते हुए अक्षय ने कहा- अक्षय ने फिल्म 'वेलकम' के अपने सीन का स्टिकर शेयर किया, जिसमें वो 'मिरेकल मिरेकल' चिल्ला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने प्रियदर्शन की बात का जवाब देते हुए लिखा- 'सर, आपका बर्थडे है और मुझे अपनी जिंदगी का बेहतरीन गिफ्ट मिल गया। चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी।'
Sir!!! Your birthday and I got the best gift of my life. Chalo karte hain phir thodi hera pheri :) @SirPareshRawal @SunielVShetty @priyadarshandir https://t.co/OmJZLgHat1 pic.twitter.com/4OCbePdglF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2025
खुश हुए फैंस, मीम्स की आई बाढ़
कई यूजर्स ने मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए। एक ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, 'अभी मजा आएगा न भिड़ु'। एक अन्य यूजर ने 'वेलकम' के सीन 'मिरेकल मिरेकल' का मीम भी साझा किया। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एकमात्र फिल्म जो पुष्पा 2 के हिंदी नेट कलेक्शन के करीब जा सकती है वह है हेरा फेरी 3।
KABIRA SPEAKING …Hera Pheri3 ! Kabira is exited … let’s do it …..This is the best news I have heard @priyadarshandir @akshaykumar @SunielVShetty @SirPareshRawal #herapheri3 https://t.co/tTYm0UZtel
— Gulshan Grover (@GulshanGroverGG) January 30, 2025
It's happening #HeraPheri3 pic.twitter.com/TaxixzV3vw
— The Cinéprism (@TheCineprism) January 30, 2025
The wait is over #Herapheri3 pic.twitter.com/AZi6IjVqPz
— (@DilSeMemes) January 30, 2025
Only movie which can go near Pushpa 2 Hindi net collection is #Herapheri3 . I just hope movie continue from cliffhanger of 2nd movie otherwise many people will be disappointed. @priyadarshandir & @akshaykumar sir just don't make mistake people want continue story from 2nd part.❤️ pic.twitter.com/wYoFO5u83m
— axay patel (@akki_dhoni) January 30, 2025
Ok done ho jaye phir se Hera pheri.Only movie in India which is Critic proof and Haters free #Herapheri3 https://t.co/IGQPETDqmn
— ABHIJIT_AK warrior (@r6607794) January 30, 2025
Created On :   31 Jan 2025 1:22 PM IST