'खतरा बढ़ेगा, खौफ बढ़ेगा': नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक लुक में दिखी सोहा अली खान, कब और कहां होगी रिलीज?

नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक लुक में दिखी सोहा अली खान, कब और कहां होगी रिलीज?
  • नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज
  • खतरनाक लुक में दिखी सोहा अली खान
  • कब और कहां होगी रिलीज?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकिन है तो आपको साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' जरूर याद होगी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। फिल्म की स्टोरी से लेकर साउथ कर हर चीज बेहतरीन थी। वहीं अब मेकर्स इस सीक्वल छोरी 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म से एक्ट्रेस सोहा अली खान कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म का डरावना ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसके सोहा अली खान काफी दरावने अवतार में नजर आ रही है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि, फिल्म काफी शानदार होने वाली है।

कैसा है ट्रेलर

विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान लीड रोल में हैं। इसमें लैंगिक भेदभाव को दिखाया गया है। इसमें इमोशंस भी हैं और हॉरर भी। ट्रेलर के शुरुआती में एक महिला एक छोटी बच्ची को कहानी सुनाती है। कहती है, 'एक घंणा बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर पर छोरी का जन्म होया। राजा गुस्सा हो गया'। बच्ची पूछती है, 'गुस्सा क्यों?'

'क्योंकि राजा नै छोरा चाहिए था, छोरी तो कतई ना'। लड़की हैरानी से पूछती है, 'फिर क्या हुआ?' बताया जाता है, 'राजा नै अपनी दासी तै बुलाया।' इसके आगे शुरू होती है फिल्म की झलक। घूंघट डाले सोहा अली खान नजर आती हैं। अपनी बच्ची पर खतरा मंडराता देख नुसरत भरूचा के चेहरे पर चिंता की लकीरें और घबराहट हैं। कहती हैं, 'मेरी बच्ची अभी बहुत छोटी है'। बच्ची को मार देने का हुक्म दिया जाता है और आग लगा दी जाती है। आगे का ट्रेलर काफी डरावना है। कुआं है, डर है और प्रथा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है 'खतरा बढ़ेगा, खौफ बढ़ेगा'।

कब और कहां होगी रिलीज

बता दें कि यह फिल्म दरअसल, साल 2021 में आई हॉरर फिल्म 'छोरी' का ही सीक्वल है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। करीब चार साल बाद अब सीक्वल 'छोरी 2' आ रहा है। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है।

Created On :   3 April 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story