स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3: रोमांस और दोस्ती को नए कलेवर में पेश करती सीरीज

- वेब सीरीज : स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3
- कलाकार - अश्नूर कौर, नविका कोटिया, अलीशा परवीन, आदित्य गुप्ता, मानव सोनेजी और अंश पांडे
- निर्माता - रस्क स्टूडियोज़
- निर्देशक - साहिल वर्मा
- स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म - अमेज़न एमएक्स प्लेयर
- रिलीज़ - 21 फरवरी
- रेटिंग : ⭐⭐⭐⭐
कहते हैं स्कूल टाइम हमारी लाइफ का बेस्ट टाइम होता है। जीवन के इसी गोल्डन पीरीअड को वेब सीरीज 'स्कूल फ़्रेंड्स' में बखूबी दर्शाया गया है। इस सीरीज का सीजन 1 और 2 पहसे से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है और इसके दोनों सीजन हिट रहे थे और दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब रस्क स्टूडियो ने दर्शकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इसका तीसरा सीजन रिलीज कर दिया है। तीसरे सीजन में कुल 18 एपिसोड्स हैं जो 18 से 20 मिनट के है।
सीजन 1 और 2 की तरह ही सीजन 3 की कहानी भी ईमोशन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है जो दर्शकों को अपने स्कूल टाइम के नॉस्टेल्जिया में ले जाती है। सीजन 2 की कहानी जहां पर खत्म हुई थी सीजन 3 की स्टोरी वहीं से स्टार्ट होती है। लास्ट सीजन में डेटिंग कपल स्तुति और अनिर्बान का ब्रेकअप हुआ था लेकिन इस सीजन में दोनों के बीच पैचअप हो चुका है लेकिन उनके रिश्ते में अब वो गर्माहट नहीं है और धीरे धीरे दोनों के रिश्तों में काम्प्लकैशन और बढ़ जाता है जब 16 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर याशिका (अश्नुर कौर) केएलपीडी में शामिल होती है। होता यूं है कि यशिका की अदाओं से अनिर्बन अट्रैक्ट होता है और धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगती है। दोनों का एक दूसरे के करीब आना स्तुति को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और पहले से ही ठंडे पड़ चुके स्तुति और अनिर्बन के रिश्ते में दरार आने लगती है। स्तुति, यशिका से मन ही मन जलने लगती है और इससे क्रीऐट होता है भरपूर ड्रामा जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का डोज देने के लिए काफी है। सीरीज देखते हुए दर्शक खुद के स्कूल टाइम की यादों में खो जाएंगे सीरीज के कैरेक्टर्स से खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। सीरीज का आखिरी एपिसोड एक रोमांचक मोड़ पर खतम होता है जिससे निर्माताओं ने यह क्लू भी छोड़ दिया है कि इसका चौथा सीजन भी आएगा।
एक्टिंग की बात करें तो याशिका के रोल में अश्नुर कौर बेहद क्यूट लग रही हैं। अश्नुर इस सीजन की नई एंट्री हैं उन्होंने अपने अभिनय से इस सीजन को नया लुक और फ्लेवर दिया हैं अपनी नेचुरल एक्टिंग और उनके चेहरे की मासूमियत और अदाओं से दर्शक आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाएंगें। नविका कोटिया, आदित्य गुप्ता, मानव सोनेजी, अलीशा परवीन, अंश पांडे ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है।
रस्क स्टूडियोज द्वारा निर्मित सीरीज के निर्देशक साहिल वर्मा ने अपने निर्देशन क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया है। उन्होंने इतनी एंगेजिंग और एंटरटेनिंग सीरीज बनाई है जिसके किरदारों, दृश्यों और संवादों से दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे।
अगर आप भी अपने स्कूल टाइम की यादों को ताज़ा करना चाहते है और फिर से उस दौर में जाना चाहते हैं तो बिना देर किये देख डालिए स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 जो अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर दर्शकों के लिए फ्री में उपलब्ध है।
Created On :   25 Feb 2025 5:07 PM IST