अपकमिंग फिल्म: सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट अनाउंस, जाने कब और कहां देख सकेगें फिल्म

सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट अनाउंस, जाने कब और कहां देख सकेगें फिल्म
  • फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट अनाउंस
  • सैफ अली खान लीड रोल में आएंगे नजर
  • जाने कब और कहां देख सकेगें फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेटफ्लिक्स ने बीते दिनों अपनी आगामी सीरीज और फिल्मों से जुड़े इवेंट में कई फिल्मों के टीजर रिलीज किया थे। इनमें से सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म का टीजर भी शामिल था। सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की इस फिल्म का नाम है ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स। इस फिल्म के साथ 'पठान' फेम डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

जाने कब और कहां देखें फिल्म?

आज 28 मार्च को इंस्टाग्राम पर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ एक नया शानदार पोस्टर रिलीज कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है। पोस्टर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में बाइक पर सवार सैफ तेजी के साथ ब्रिज पार करते हुए दिख रहे हैं। वहीं पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, "जितना बड़ा रिस्क, उतनी ही मीठी चोरी। आ रहा है द इनक्रेडिबल- ज्वेल थीफ। 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें।"

ज्वेल थीफ की स्टार कास्ट

इस फिल्म को पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जयदीप अहलावतस सैफ अली खान लीड रोल में हैं इसके अलावा, काफी दिनों बाद फिल्म में कुणाल कपूर, निकिता दत्ता भी दिखने वाले हैं। सैफ अली खान और जयदीप की ज्वेल थीफ का नेटफ्लिक्स ने फिलहाल टीजर जारी किया है। फिल्म का टीजर काफी शानदार और इंट्रस्टिंग लग रहा है।

Created On :   28 March 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story