करियर का यह दौर मजेदार है : संजय कपूर

This phase of career is fun: Sanjay Kapoor
करियर का यह दौर मजेदार है : संजय कपूर
करियर का यह दौर मजेदार है : संजय कपूर
हाईलाइट
  • करियर का यह दौर मजेदार है : संजय कपूर

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर हाल ही में जिंदगी इनशॉर्ट में नजर आए, जो सात लघु कहानियों का एक संकलन है।

संजय ने आईएएनएस को अपनी कहानी के बारे में बताया, हालांकि मैं इसमें एक पति का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन यह मेरे निभाए इस तरह के किरदारों से अलग है। यह एक पेचीदा किरदार है।

वह आगे कहते हैं, छोटे शहर पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक जोड़े और उनके बीच किसी तीसरे के आने की कहानी है। फिल्म में मैरिटल रेप जैसे विषय की बात की जाती है, जो आज की दुनिया में एक प्रचलित मुद्दा है। हम यह सोचते हैं कि छोटे शहरों में रहने वाले लोग काफी सहज-सरल होते हैं, जब तक आप गहराई से ध्यान नहीं देंगे तब तक यह समझ ही नहीं पाएंगे कि किसी परिवार के अंदर क्या चल रहा है। हमारी फिल्म की कहानी भी एक ऐसे ही जोड़े की है, जो बाहर से बिल्कुल परफेक्ट नजर आते हैं, लेकिन अंदर काफी कुछ है जिनका खुलासा इस फिल्म में किया गया है।

कहानियों के इस संकलन में स्लीपिंग पार्टनर नामक एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें दिव्या दत्ता और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार हैं।

साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म लस्ट स्टोरीज में दिवाकर बनर्जी की कहानी में संजय कपूर ने एक अहम किरदार निभाया था, जिसके बारे में उन्होंने बताया, मैंने फिल्म में मनीषा कोइराला के पति का किरदार निभाया। यह एक रोचक किरदार था। मिशन मंगल में मैंने विद्या बालन के पति का जो किरदार निभाया था उससे यह काफी अलग है। इस वजह से मुझे मेरे करियर का यह दौर काफी मजेदार लगता है।

Created On :   23 Feb 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story