नहीं रहे टप्पू के पापा , कोरोना से थे संक्रमित,कोकिला बेन अस्पताल में लीं अंतिम सांसे
By - Bhaskar Hindi |12 May 2021 5:04 AM IST
नहीं रहे टप्पू के पापा , कोरोना से थे संक्रमित,कोकिला बेन अस्पताल में लीं अंतिम सांसे
डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों की जान ले ली। इस लिस्ट में अब "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में पुराने टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी के पिता का नाम भी शामिल हो गया है। भव्या के पिता कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। भव्या के पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे
- भव्या के पिता की रिपोर्ट आने के बाद से ही उनका इलाज जारी था।
- बीते 10 दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे।
- भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे।
- रिपोर्ट्स की मानें तो उनके शरीर में अचानक ऑक्सीजन लेवेल कम हो गया और मंगलवार को उनका निधन हो गया।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो भव्या गांधी इन दिनों गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं।
- भव्या ने"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में टिपेंद्र लाल गड़ा उर्फ टप्पू का किरदार निभाया था, लेकिन साल 2017 में उन्होंने "तारक मेहता का उलटा चश्मा" छोड़ दिया।
- भव्या गांधी ने शो छोड़ते का कारण बताते हुए कहा था कि, उनकी ग्रोथ रुक गई थी। उन्हें कुछ नया करने को नहीं मिल रहा था।
Created On :   12 May 2021 10:30 AM IST
Next Story