स्टालिन पहुंचे ए आर रहमान के दुबई स्टूडियो, कहा-तमिल और संगीत की दुनिया में कोई सीमा नहीं

Stalin reached AR Rahmans Dubai studio, said - there is no limit in the world of Tamil and music
स्टालिन पहुंचे ए आर रहमान के दुबई स्टूडियो, कहा-तमिल और संगीत की दुनिया में कोई सीमा नहीं
ऑस्कर पुरस्कार विजेता सिंगर स्टालिन पहुंचे ए आर रहमान के दुबई स्टूडियो, कहा-तमिल और संगीत की दुनिया में कोई सीमा नहीं
हाईलाइट
  • स्टालिन पहुंचे ए आर रहमान के दुबई स्टूडियो
  • कहा-तमिल और संगीत की दुनिया में कोई सीमा नहीं

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान के दुबई स्थित स्टूडियो पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, जब मैं दुबई एक्स्पो 2020 में हिस्सा लेने गया तो मेरे मित्र ए आर रहमान ने मुझे अपने स्टूडियो आमंत्रित किया और उन्होंने मुझे अपना नया अल्बम मूपिल्ला तामिज ताये दिखाया। दुनिया में तमिल और संगीत की कोई सीमा नहीं है।

ए आर रहमान ने मुख्यमंत्री को फिरदौस स्टूडियो में आने के लिये धन्यवाद दिया।

ए आर रहमान के इस नये अल्बम का गीत तमराई ने लिखा है और इसे रहमान और उनकी बेटी खतीजा रहमान के अलावा कई गायकों ने अपनी आवाज दी है।

इसके वीडियो का निर्देश अमित कृष्णन ने किया है और विजय कार्तिक कन्नन तथा बाला सुब्रमण्यम इसके सिनेमैटोग्राफर हैं।

आईएएनएस

Created On :   26 March 2022 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story