साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मना रहीं अपना 30 वां जन्मदिन, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की सौतेली मां के किरदार से मिली थी पहचान 

Souths beautiful actress Keerthy Suresh is celebrating her 30th birthday
साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मना रहीं अपना 30 वां जन्मदिन, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की सौतेली मां के किरदार से मिली थी पहचान 
बर्थडे स्पेशल साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मना रहीं अपना 30 वां जन्मदिन, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की सौतेली मां के किरदार से मिली थी पहचान 

डिजिटल डेस्क मुंबई।  साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। कीर्ति अपनी खूबसूरती और एक्सप्रेशंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे साउथ के बड़े एक्टर्स महेश बाबू और रजनीकांत के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने हैं। वहीं अपनी आदाओं और खूबसूरती के कारण वे करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। कीर्ति ने छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरु कर दी थी। उन्हें पहचान बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की सौतेली मां के किरदार से मिली थी। तो आईये जानते है कीर्ति सुरेश के फिल्मी कियर के बारे में-  

जानिए कौन है नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाली कीर्ति सुरेश |national film  awards to keerthy suresh tollywood actress | Patrika News

चेन्नई में हुआ था एक्ट्रेस का जन्म
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था। कीर्ति के पिता सुरेश कुमार फिल्म निर्माता है और मां मेनका फिल्म अभिनेत्री है। कीर्ति ने ट्रिवुनंथपुराम से अपना स्कूल पूरा किया और पीयल डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। कीर्ति ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक बाल अभिनेत्री के रूप में अभिनय करना शुरू किया और फैशन डिजाइन का अध्ययन करने के बाद फिर फिल्मों में लौट आईं। मलयालम फिल्म गीतांजलि में वह पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आयी थीं।

 फिल्म 'मिस इंडिया' में नजर आएंगी साउथ ऐक्ट्रेस 'कीर्ति सुरेश' | South  actress kirti suresh to be seen in miss india directed by narendra nath -  Shortpedia News App

इस किरदार से मिली थी पहचान
भारत की पहली महिला सुपरस्टार और  बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की सौतेली मां सावित्री की बायोपिक "महानटी" में कीर्ति सुरेश ने काफी शानदार एक्टिंग की हैं। सावित्री तेलुगू की पॉपुलर हीरोइनों में से एक रही थीं और ये उनकी बायोपिक थी। बता दें कि बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के पिता जैमिनी गणेशन ने सावित्री से शादी की थी और जब सावित्री के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई गई तो बवाल ही मच गया। फिल्म को देखने के लिए थिएटर हाउसफुल हो गए थे। इस फिल्म में कीर्ति ने बेहतरीन रोल प्ले किया था। उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

क्या इस अभिनेत्री का नाम नहीं जानना चाहेंगे आप, जिसको देख पागल हो जाते हैं  लोग – Live Uttar Pradesh

सुरेश का फिल्मी करियर

मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मो की चहेती कीर्ति ने अपनी करियर की शुरुआत 2000 में मलयाली फिल्म पायलट में एक बच्ची के अभिनय से की थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म "अचनेनेनिककिष्टम" (2001) थी। इसने भी शानदार परफॉर्मेंस किया था। इसके बाद उन्होंने तीसरी फिल्म  "कुबेरन" (2002) में काम किया था। कीर्ति की इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इससे वो इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन गई थीं। उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2013 में उन्होनें फिल्म "गीतांजली"  में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। इसके बाद उन्होंने "रिंग मास्टर", "इधू एन्ना मयाम", "थोड़ारी", "बैरवा", "महन्नती", "पांभू सत्थाई", "अग्नयाथावस्सी", "थाना सेरेंधा कोट्टम", जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया। 
Keerthy Suresh Biography, Height, Weight, Age, Size, Family, Awards

Created On :   17 Oct 2022 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story