राजू श्रीवास्तव की हालत अब भी गंभीर, ब्रेन डेड होने की खबर, दिल भी ठीक तरह से नहीं कर रहा काम, पुराने साथी ने सेहत को लेकर दी बड़ी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अब एक्टर शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव के हेल्थ पर एक नया अपडेट दिया है और साथ ही 15 दिन पहले कॉमेडियन से हुई उनकी बातचीत के बारे में बताया है। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए, शेखर ने बताया कि जब वे राजू से मिले थे, तो वो "थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहे थे"। शेखर ने कहा उन्हें सलाह दी की वे "चीजों को थोड़ा आसान तरीके से लें" और खुद पर ज्यादा प्रेशर ना बनाएं।
राजू को पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, उसी दिन 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमिक की एंजियोप्लास्टी की गई थी। कॉमेडियन के हेल्थ को लेकर उनके मैनेजर नयन सोनी का कहना है कि, "वो आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर है और धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं"।
राजू श्रीवास्तव का ब्रेन हुआ डेड
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव के हेल्थ को लेकर कई खबरे सामने आ रही हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें होश नहीं आया है। हार्ट अटैक की वजह से उनका ब्रेन काफी डेमेज हो गया है और उनके ब्रेन डेड होने की खबरें भी सामने आ रही है। खबर ये भी हैं कि डॉक्टर्स ने भी राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अब जवाब दे दिया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उन का दिल ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहा है। मस्तिष्क पर भी कुछ धब्बे नजर आए हैं। हालांकि अब भी उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है। राजू के करीबी दोस्त और कॉमेडियन सुनिल पाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजू के ब्रेन डेड होने की बात कहते सुनाई दे रहें हैं। यहां देखें वीडियो।
शेखर सुमन ने किया खुलासा
हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्टर शेखर ने कहा, "राजू फिलहाल स्थिर है और तीन दिन पहले, उन्होंने अपनी उंगलियां हिलाई थीं और ये एक सुधार का संकेत है। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे और उनके स्वास्थ्य में और सुधार होगा। लगभग 15 दिन पहले इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर राजू आएं थे। जिसके बाद हमने अपनी वैनिटी वैन में काफी देर तक बात की थी। मैंने देखा कि वह थोड़ा कमजोर हो गए थें और मैंने उन्हें सलाह भी दी कि चीजों को थोड़ा आसान बनाएं और लाइफ में इतना प्रेशर न लें। वह ठीक थे, लेकिन मैंने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए।"
Today"s update on Raju"s health is that he is stable.Still unconscious but stable.Will take a week to recover.Prayers for a quick recovery har har mahadev.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 17, 2022
उन्होंने आगे कहा कि, "राजू को कोई बीमारी नहीं थी और सब ठीक था, वहीं 15 दिनों के बाद, हमें यह चौंकाने वाली खबर मिली कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं राजू को लगभग 25 सालों से जानता हूं। हमने 90 के दशक में एक साथ फिक्शनल शो रिपोर्टर में काम किया था। वह एक महान व्यक्ति हैं और मुझे पता है कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगा। राजू बहुत टायलेंटेड व्यक्ति है और मैं उसके भतीजे और परिवार के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में हूं।" वहीं डॉक्टरों का कहना है कि राजू को होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।
राजू को 2005 में आए रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी प्रसिद्धि हासिल हुई थी। इसके अलावा उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदानी अठानी खारचा रूपैया जैसी कई जानी मानी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं।
Created On :   18 Aug 2022 3:02 PM IST