लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली का पोस्टर देख आया नेटिजन्स को गुस्सा, कहा फिल्ममेकर को जल्द करो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों के आने से पहले उनके पोस्टर और ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा कुछ फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई द्वारा निर्देशित एक फिल्म के साथ हो रहा है। फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट में बना हुआ है, लेकिन इस पोस्टर को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, देवी काली को दिखाता ये पोस्टर धार्मिक भावनाओं को आहत करता नजर आ रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लीना ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर दर्शकों के साथ शेयर किया जिसे देखने के बाद बवाल मच गया।
Super thrilled to share the launch of my recent film - today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW pic.twitter.com/L8LDDnctC9
पोस्टर कर रहा है धार्मिक भावनाओं को आहत
मदुरई में जन्मी फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई, फिलहाल टोरंटो में रहती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक महिला मां काली के रूप में बैठी नजर आ रही हैं। लेकिन बावल तो उस समय मच गया जब मां काली बनी महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया। वहीं उनके बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का फ्लैग भी दिखाई दे रहा है। फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की आगामी डॉक्यूमेंट्री का नाम "काली" है, यह फिल्म टोरंटो के आगा खान संग्रहालय में "रिदम्स ऑफ कैनंडा" एक हिस्सा है। लीना की इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है।
#Hinduism is the most tolerant religion, but something like this is totally unacceptable.#LeenaManimekalai https://t.co/M5R4ODsKdf
— (@BeingSaket) July 3, 2022
लीना ने पोस्टर शेयर करने के साथ ट्वीट किया, "अपनी हालिया फिल्म के लॉन्च को आज शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं- आज @AgaKhanMuseumas में "रिदम्स ऑफ कनाडा" के पार्ट के तौर पर, अपने क्रू के साथ उत्साहित महसूस कर रही हूं।"
सोशल मीडिया यूजर्स को आया गुस्सा
पोस्टर में देवी काली को जिस तरह से दिखाया गया है, इससे सोशल मीडिया का एक वर्ग बेहद नाराज है। वो इस पोस्टर को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की और ट्विटर पर हैशटैग "#ArrestLeenaManimekal" फिलहाल ट्रेंड कर रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "लीना मणिमेकलाई हिंदू भगवान को सिगरेट पीने वालों के रूप में दिखाने वाली एक फिल्म निर्माता हैं। वह मां काली का अपमान कर रही हैं।" एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। हम अपनी देवी काली मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम इस बार तमिल सरकार के रास्ते पर हैं। @beingarun28@TheDeepak2022#ArrestLeenaManimekalai।"
इस पोस्टर पर मेरी आपत्ति है और मुझे ठेस पहुंची, मेरी भावनाओं को आहत किया गया है मैं @PMOIndia @HMOIndia @MIB_India @PIBHomeAffairs से प्रार्थना करता हूँ कि इस पर जरूरी कार्यवाही की जाए।
— Abhishek Kumar (@abhi795) July 3, 2022
लीना ने बंद किया कमेंट बॉक्स
अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के बाद लीना को लोगों से कई तरह के में देखने को मिल रहे हैं, इस देखते हुए फिल्ममेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स सेक्शन को बंद कर दिया है। इस पोस्टर को देखने के सोशल मीडिया पर यूजर लीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Created On :   4 July 2022 4:56 PM IST