डिजाइनर सॉन्ग की सक्सेस पार्टी में नजर आया दिव्या खोसला का हॉट अंदाज, हनी सिंह और गुरु रंधावा ने भी मनाया जश्न
By - Bhaskar Hindi |25 May 2022 6:32 AM
डिजाइनर सॉन्ग डिजाइनर सॉन्ग की सक्सेस पार्टी में नजर आया दिव्या खोसला का हॉट अंदाज, हनी सिंह और गुरु रंधावा ने भी मनाया जश्न
डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपने गानों से राज करने वाले सिगंर यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा एक बार फिर अपने शानदार ट्रैक "डिज़ाइनर" से इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं, इस सॉन्ग में दिव्या खोसला कुमार भी कहर ढाती नजर आ रही हैं। हाल ही में सभी ने भूषण कुमार और निर्देशक मिहिर गुलाटी के साथ इस ग्लैमरस पेप्पी ट्रैक की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाया। इस खास मौके पर दिव्या को देखने बाद फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए। एक्ट्रेस ने अपने सिजलिंग लुक के लिए बेहद ग्लिटरी गोल्डन ड्रेस चुना था, जिसमें वो बिजली गिराती नजर आईं। यहां देखें सक्सेस पार्टी का वीडियो।
Created On : 25 May 2022 11:50 AM
Next Story