Bigg Boss: सेट पर सेलिब्रेट हुआ सल्लू का बर्थ-डे, जैकलीन, रवीना के साथ लगाए ठुमके, शहनाज ने खास अंदाज में किया विश
![bigg boss 14 stage salman khans special birthday tribute raveena and jacqueline has came bigg boss 14 stage salman khans special birthday tribute raveena and jacqueline has came](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/bigg-boss-14-stage-salman-khans-special-birthday-tribute-raveena-andjacqueline-has-came_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टॉर सलमान खान ने रविवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस-14 के सेट पर सलमान को स्पेशल बर्थडे ट्रिब्यूट दिया गया। सलमान ने सेट पर ही बर्थडे केक काटा। सेलिब्रेशन में जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे भी शामिल हुए।
बता दें कि, बिग बॉस-13 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल ने सलमान को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया। वही, सुल्तान ने भी इस खास मौके पर एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ ढूमकें लगाए और जश्न के पहले घरवालों के साथ काफी मजेदार खेल भी खेला। जिसके बाद घरवालों ने डांस परफारमेंस दिया। जिसमें राहुल महाजन-राखी ने "टिप टिप बरसा पानी" पर, अर्शी-विकास ने "कबूतर जा जा" पर जैस्मिन-अभिनव ने "चिकन कुक्कडुकु" पर प्रदर्शन किया। बाद में सभी ने मिलकर "स्वैग से करेंगे सबका स्वागत" पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
बतौर गेस्ट घर में शिरकत करने के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि सलमान खान का जन्मदिन किसी नेशनल सेलिब्रेशन से कम नहीं है। जिसके बाद रवीना और जैकलीन ने एक टास्क किया जिसमें बताना था कि सलमान के बारे में रवीना और जैकलीन में कौन ज्यादा जानता है। इस टास्क में रवीना टंडन ने सलमान के बारे में ज्यादा सही जवाब दिए। इस बात को लेकर सलमान ने जैकलीन को जमकर चिढ़ाया।
Created On :   28 Dec 2020 12:01 PM IST