काली का विवादास्पद पोस्टर शेयर करने के बाद, लीना मणिमेकलई ने भगवान शिव-पार्वती को बनाया निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर कर लाइमलाइट में आई निर्माता लीना मणिमेकलाई ने अब एक तस्वीर शेयर की है। मदुरै में जन्मी कनाडा में रहने वाली भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली इन दिनो अपने पोस्टर की वजह से खूब सुर्खियों में बनी हुई है। ट्विटर ने लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर को हटा दिया है, लेकिन ट्वीटर के ये कदम उठाने के कुछ ही घंटो बाद फिल्लमेकर ने एक और विवादास्पद फोटो शेयर किया। इस तस्वीर में एक पुरुष और एक महिला को भगवान शिव और पार्वती के रूप में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। वहीं उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा "एल्सवेयर"।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
विवादित काली पोस्टर
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर ने देवी काली का कुछ ऐसा चित्रण किया जिसे देखने के बाद से लोग हैरान और नराज हैं। कई यूजर्स ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की है। ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्टर में एक महिला देवी काली के पोशाक में नजर आ रही है, वह उस फोटो सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का फ्लैग दिखाई दे रहा है। फिल्म निर्माता ने पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीटमें बताया कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान म्यूजियम में "रिदम्स ऑफ कनाडा" का हिस्सा है।
ट्रोल्स से घिरी फिल्ममेकर
लीना के ट्वीट के बाद से ही पूरे देश में उनके खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है, विवाद बढ़ता देख ट्विटर ने डॉक्यूमेंट्री के लिए किया गया लीना मणिमेकलाई का ट्वीट वापस ले लिया है। अब एक बार फिर भगवान शिव और पार्वती की ऐसी तस्वीर शेयर करने के बाद लीना ने लोगों की धार्मिक आस्था को आहत किया है, जिसके बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
पोस्टर पर बोली लीना
फिल्ममेकर ने अपने "काली पोस्टर" के बारे में बात करते बीबीसी तमिल को कहा, "जहां तक मै मानती हूं, काली एक महत्वाकांक्षी, बेबाक, आदिम प्राणी है जो दैत्यों को रौंद देती है, और हर बुराई का सिर काट देती है। काली एक ऐसी फिल्म है जो दिखाती है कि क्या होगा अगर एक शाम के लिए वो टोरंटो की सड़कों पर घूमे।" हालांकि लीना पर देशवासियो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराए गए हैं।
Created On :   7 July 2022 1:12 PM IST