बिशन सिंह बेदी ने इनसाइड एज 2 के लिए बेटे अंगद को किया प्रशिक्षित

Actor Angad Bedi Has Been Trained By His Father Bishan Singh Bedi
बिशन सिंह बेदी ने इनसाइड एज 2 के लिए बेटे अंगद को किया प्रशिक्षित
बिशन सिंह बेदी ने इनसाइड एज 2 के लिए बेटे अंगद को किया प्रशिक्षित

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेता अंगद बेदी को आगामी वेब शो इनसाइड एज 2 के लिए उनके पिता व पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने प्रशिक्षित किया है। वेब सीरीज में अंगद दिग्गज क्रिकेटर अरविंद वशिष्ठ की भूमिका में हैं। बचपन से ही पिता से क्रिकेट के गुर सीखते आ रहे अभिनेता ने कहा ​कि मुझे यदा है कि बचपन में मेरा ज्यादातर समय क्रिकेट के मैदान में गुजरता था और मेरे पिता की तरह कोई और मेरी खेल प्रक्रिया के हर मूव और बीट को नहीं समझ पाता था। सिर्फ मेरे पिता समझ पाते थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Poster by @abheetgidwani

A post shared by Angad Bedi “ArvindVashishthh” (@angadbedi) on

अंगद ने कहा कि जब 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की बात कही तो उनके पिता काफी निराश हुए थे, लेकिन उनके सपनों की राह में उन्होंने कभी अड़चन नहीं डाला। अभिनेता ने कहा कि अब, जब वह मदद के लिए वापस पिता के पास गए तो उन्होंने उनकी पूरी मदद की और सुनिश्चित किया कि वह हर शॉट को अच्छी तरह समझे।

करण अंशुमान द्वारा लिखित व निर्देशित इनसाइड एज का पहला सीजन मुंबई मैवरिक्स के इर्द-गिर्द था। सीरीज में संजय सूरी, सयानी गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। दूसरे सीजन का प्रसारण 6 दिसंबर से शुरू होगा।

Created On :   20 Nov 2019 7:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story