मेल के जरिए धमकी: अब अज्ञात ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, एक्शन मोड में पुलिस

अब अज्ञात ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को दी जान से मारने की धमकी,  एक्शन मोड में पुलिस
  • कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
  • एक्शन मोड में आई पुलिस
  • मेल के जरिए मिली है कपिल को धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को बुधवार के दिन जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें मेल के जरिए आई है। जिसकी जांच में अब पुलिस जुट गई है। कपिल शर्मा के अलावा उनके परिवार के फैमिली, रिश्तेदार और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि, हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इन दोनों कलाकार को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया था।

फिलहाल कपिल शर्मा के मामले में अंबोली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी एक्शन में है। पुलिस इस मामले को अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है। कपिल शर्मा को मेल के जरिए क्या धमकी मिली है। अभी उसकी जानकारी सामने नहीं है।

हाल ही में बॉलीवुड स्टार और मशहूर एक्टर सेफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसके चलते भी इस मामले को लेकर पुलिस सर्तक है। बता दें कि, शाहरूख खान और सलमान खान को भी आए दिन धमकी भरे मेल मिलते रहते हैं।

Created On :   23 Jan 2025 12:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story