जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: कैलाश खेर ने लॉन्च की अपनी पहली किताब ‘तेरी दीवानी’: शब्दों के पार’, 50 मशहूर गानों की कहानी को बयां करती है ये बुक
![कैलाश खेर ने लॉन्च की अपनी पहली किताब ‘तेरी दीवानी’: शब्दों के पार’, 50 मशहूर गानों की कहानी को बयां करती है ये बुक कैलाश खेर ने लॉन्च की अपनी पहली किताब ‘तेरी दीवानी’: शब्दों के पार’, 50 मशहूर गानों की कहानी को बयां करती है ये बुक](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/02/1399635-kher.webp)
- कैलाश खेर ने लॉन्च की अपनी पहली किताब
- 50 मशहूर गानों की कहानी को बयां करती है ये बुक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैलाश खेर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं उनकी अनोखी आवाज और गानों का हर कोई दिवाना है। वहीं उनका गाना ‘तेरी दीवानी’ को हर किसी के पसंदीदी गाना है। कैलाश खेर को 2017 में भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। बता दें कि, अब सिंगर ने अपनी पहली बुक लॉन्च कर दी है जिसका नाम है- ‘तेरी दीवानी’: शब्दों के पार’। मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली किताब ‘तेरी दीवानी: शब्दों के पार’ को भी लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट में कैलाश खेर के साथ संजय के रॉय और वैशाली माथुर भी शामिल हुए।
मशहूर गानों के पीछे की कहानी बताती है किताब
कैलाश खेर की यह किताब उनके शुरुआती स्ट्रगल, म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके सफर और पसंदीदा गीतों की पीछे की कहानी और झलक पेश करती है। व्यक्तिगत किस्सों और अनुभवों के माध्यम से कैलाश ने उनके जीवन को आकार देने वाले गीतों के बारे में बताया है। इस किताब में उनके 50 लोकप्रिय गानों के पीछे की अनकही कहानी को कहा गया है, जिसमें ‘सैयां’, ‘तेरी दीवानी’ और ‘अल्लाह’ के बंदेजैसे गाने शामिल है जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। इस दौरान कैलाश खेर ने अपनी अगली किताब 'प्रोडिजी ऑफ फेलियर' की घोषणा भी की, जिसमें म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले उनके संघर्षों और कई रिजेक्शन के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़े -'लवयापा' प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे जुनैद खान-खुशी कपूर, मिसल पाव का उठाया लुत्फ
सोशल मीडिया शेयर की पोस्ट
कैलाश खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बुक लॉन्च की एक झलक शेयर की है। दिग्गज सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "तेरी दीवानी हमेशा से एक गीत से बढ़कर रहा है। यह एक भावना है। अब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ‘तेरी दीवानी: शब्दों के पार’ के लिए प्यार देखना वाकई खास है! सभी के प्यार और ऊर्जा के लिए आभारी हूं!" इस किताब में कैलाश ने अपने शुरुआती संघर्षों को याद किया है, जिसमें अखबार में काम करना और जिंगल के माध्यम से म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले कई बार रिजेक्शन का सामना करना शामिल है।
Created On :   2 Feb 2025 1:08 PM IST