अपकमिंग सीरीज: इम्तियाज की सीरीज 'ओ साथी रे' हई अनाउंस, अदिति-अर्जुन रामपाल-अविनाश तिवारी आएंगे नजर, नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो

- इम्तियाज अली की रोमांटिक सीरीज 'ओ साथी रे' हई अनाउंस
- अदिति-अर्जुन रामपाल-अविनाश तिवारी आएंगे नजर
- नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इम्तियाज अली बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हैं। उन्हें अपनी शानदार लवस्टोरी तमाशा, रॉकस्टार, जब वी मेट और लव आज कल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं अब अमर सिंह चमकीला के बाद, नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माता इम्तियाज अली वेब सीरीज 'ओ साथी रे' लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन आरिफ अली करेंगे, जिन्होंने पहले नेटफ्लिक्स सीरीज शी का निर्देशन किया है। वहीं सीरीज की पहली झलक नेटफिलिक्स ने शेयर की है जिसने फैंस की एक्साइट में बढ़ा दिया है।
नेटफ्लिक्स पर की सीरीज की घोषणा
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज ओ साथी रे का एक वीडियो शेयर किया और साथ ही लिखा, ''इम्तियाज अली का 'ओ साथी रे'...गाना है। अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल स्टारर। आरिफ अली द्वारा निर्देशित।'' यह एक रोमांटिक वेब सीरीज होगी, जिसकी एक झलक पाने के बाद फैंस सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि यह सीरीज सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
सीरीज को लेकर इम्तियाज ने कही ये बात
खबरों के अनुसार, इम्तियाज अली ने कहा, "ओ साथी रे ने मुझे इसके विकास के हर मोड़ पर बढ़ाया। यह एक आधुनिक कहानी है, जिसमें दिल है और जीवन की उथल-पुथल भी है। मैं आरिफ द्वारा अविनाश अदिति और अर्जुन जैसे शानदार कलाकारों के साथ उत्साहित महसूस करता हूं और यह नेटफ्लिक्स के साथ लगातार मजबूत होते रिश्ते ही हैं, जिसने हमें ओ साथी रे की आकर्षक दुनिया में एंट्री कराई।"
Created On :   27 Feb 2025 2:44 PM IST