अपकमिंग फिल्म: आपने देखा'आप जैसा कोई' का टीजर, आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार केमिस्ट्री, दो अजनबियों के प्यार की कहानी को दिखाती है फिल्म
![आपने देखाआप जैसा कोई का टीजर, आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार केमिस्ट्री, दो अजनबियों के प्यार की कहानी को दिखाती है फिल्म आपने देखाआप जैसा कोई का टीजर, आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार केमिस्ट्री, दो अजनबियों के प्यार की कहानी को दिखाती है फिल्म](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400555-aap-jesa-koi.webp)
- आपने देखा फिल्म 'आप जैसा कोई' का टीजर
- आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार केमिस्ट्री
- दो अजनबियों के प्यार की कहानी को दिखाती है फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर माधवन और फातिमा सना शेख जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों जल्द ही लव स्टोरी फिल्म "आप जैसा कोई" में नजर आएंगें। सोमवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसकी झलक शेयर की थी। "मीनाक्षी सुंदरेश्वर" फेम विवेक सोनी ने इसे डायरेक्ट किया हैं फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल ब्रांच ने किया है। फिल्म में आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार केमिस्ट्री देखनो को मिलने वाली है।
कैसा है ‘आप जैसा कोई' का टीजर
‘आप जैसा कोई'' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो श्रीरेणु त्रिपाठी यानी माधवन और मधु बोस यानी सना के इर्द-गिर्द घूमती है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी की एक झलक मिलती है। क्लिप की शुरुआत माधवन के टैक्सी से बाहर निकलने से होती है और फिर वे एक बिल्डिंग में जाते हैं और वहां बैठी एक बुजुर्ग महिला से पूछते हैं मिस बोस किधर मिलेंगी। इसका बादी स्क्रीन पर फातिमा सना शेख के किरदार, मिस बोस की एंट्री होती है। फातिमा दौड़कर माधवन को गले लगा लेती हैं। इसके बाद दोनों के रोमांटिक पल दिखाए गए हैं। ओवऑल टीजर काफी प्यारा है।
कब होगी रिलीज?
फिल्म रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन फैंस आर माधवन को एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में देखनो को लिए एक्साइटेड हैं। वहीं माधवन ने इस फिल्म को लेकर कहा है, "मैंने हिंदी में दो या तीन रोमांटिक फिल्में की हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उम्र के मुताबिक रोमांस की तलाश में था। जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मैंने सोचा कि मुझे इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, साथ ही मुझे किंग ऑफ रोमांस प्रोडक्शन हाउस, धर्मा के साथ काम करने का मौका मिल रहा था।"
Created On :   5 Feb 2025 3:21 PM IST