वीकेंड एंटरटेनमेंट: आर माधवन की 'हिसाब बराबर' से लेकर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' तक, इस वीकेंड देखें ये शानदार फिल्म और वेब सीरीज

आर माधवन की हिसाब बराबर से लेकर फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स तक, इस वीकेंड देखें ये शानदार फिल्म और वेब सीरीज
  • वीकेंड पर देखना है कुछ खास
  • 'हिसाब बराबर' से लेकर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' तक
  • ये फिल्में-वेब सीरीज हुईं रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो ये, वीकेंड आपको लिए बेहद ही खास होने वाला है। आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं। फिल्म 'हिसाब बराबर' जी5 पर रिलीज हो चुकी है इसके अलावा अमेजन प्राइम पर 'पाताल लोक 2' भी स्ट्रीम हो रही है।

फिल्म 'हिसाब बराबर'

राधे मोहन शर्मा की लाइफ पर आधारित 'हिसाब बराबर', एक थ्रिलर फिल्म है। एक सच्चा रेलवे टिकट इंस्पेक्टर का रोल आर माधवन ने अदा किया है जिसे बैंक अकाउंट में छोड़ा का स्कैम हो जाता है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

वेब सीरीज 'स्वीट ड्रीम्स'

'स्वीट ड्रीम्स' को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है इसमें मिथिला पालकर और अमोल पराशर हैं।

सीरीज 'द नाइट एजेंट'

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द नाइट एजेंट' का नया सीजन आ चुका है। CIA में जासूस है जिसे ढूंढने की कोशिश में एक बार फिर पीटर सथरलैंड जुटे दिखेंगे।

'पाताल लोक 2'

जयदीप अहलावत एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। अमेजन प्राइम पर 'पाताल लोक 2' आया है। हाथीराम चौधरी एक बार फिर कातिल को ढूंढ लेते हैं।

सीरीज 'द रोशन्स'

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स', रोशन परिवार पर आधारित है। इसमें ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के परिवार की कुछ अनसुनी कहानियां हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

Created On :   25 Jan 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story