वीकेंड एंटरटेनमेंट: आश्रम 3 से लेकर जिद्दी गर्ल तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्म-सीरीज, जाने आपके लिए कौन सी सबसे बेहतर

आश्रम 3 से लेकर जिद्दी गर्ल तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्म-सीरीज, जाने आपके लिए कौन सी सबसे बेहतर
  • आश्रम 3 से लेकर जिद्दी गर्ल तक,
  • इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्म-सीरीज
  • जाने आपके लिए कौन सी सबसे बेहतर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो ये, वीकेंड आपको लिए बेहद ही खास होने वाला है। आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं। इस बार बॉबी देओल की आश्रम 3 से लेकर जिद्दी गर्ल तक कई सारी फिल्में और सीरीज आप देख सकते हैं।

आश्रम 3 पार्ट 2

बॉबी देओल की आश्रम 3 पार्ट 2 को आप अमेजन प्राइम और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस सीरीज को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। प्रकाश झा ने इसे डायरेक्ट किया है और बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल प्ले किया है।

Suits LA

सूट्स एल.ए. 24 फरवरी को रिलीज हुई है। ये पॉपुलर फ्रैंचाइजी सूट्स का स्पिन ऑफ है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस लीगल ड्रामा में इंटेंस कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिला है।

डब्बा कार्टेल

ये वेब सीरीज 28 फरवरी को रिलीज हो रही है इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में 5 मिडिल क्लास वुमेन डब्बा बिजनेस चलाती हैं। लेकिन कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

जिद्दी गर्ल

इस सीरीज की कहानी Matilda House College के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज को आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं। 27 फरवरी को ये सीरीज रिलीज हो गई है।

Suzhal: The Vortex 2

ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है इसमें दिखाया गया कि तमिल नाडु का एक छोटा सा गांव है, जो वहां होने वाले मडर्र से दहल जाता है। आप इसे प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं।

लव अंडर कंस्ट्रक्शन

इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 28 फरवरी को ये सीरीज रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें विनोद की कहानी दिखाई गई है जो अपने सपने का घर बनाना चाहता है।

Created On :   28 Feb 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story