अपकमिंग फिल्म: इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर? जाने किस फिल्म में आएंगे नजर

  • इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे डेविड वार्नर?
  • जाने किस फिल्म में आएंगे नजर
  • 28 मार्च को होने जा रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट फैंस के लिए एक बढ़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि, ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर अब इंडियन सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं। इनका इंडियन सिनेमा को लेकर प्यार फैंस ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड देख ही चुके हैं। आए दिन डेविड सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करते रहते हैं जिन्हें इंडिया के फैंस भी काफी पसंद करते हैं। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म पष्पा के डायलॉग्स पर भी वॉर्नर ने जमकर रील्स बनाएं और लोगों के एंटरटेंन किया जिसके बाद फैंस ने उन्हें एक्टिंग में आने की सलाह भी दी। वहीं अब डेविड वार्नर साउथ फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं जिसकी जानकारी फिल्म का मेकर्स ने एक इवेंट के दौरान दी है।

रॉबिनहुड में नजर आएंगे डेविड?

आखिरकार, अब डेविड वार्नर के फैंस का सपना सच होने वाला है क्योंकि वह साउथ अभिनेता नितिन की एडवेंचरस कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म रॉबिनहुड के साथ भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।खबरों के अनुसार, रॉबिनहुड के निर्माता रवि शंकर ने किंग्स्टन के प्रमोशनल इवेंट में इस खबर की अनाउंसमेंट की है। निर्माता ने बताया कि वार्नर ने वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैमियो किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्नर को शूटिंग के हर दिन के लिए 1 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे।

फिल्म कास्ट

फिल्म रॉबिनहुड में साउथ अभिनेता नितिन के अलावा श्रीलीला की लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म में नितिन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में पहले रश्मिका मंदाना को लिया जा रहा था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब इस फिल्म में श्रीलीला नजर आएंगी।

Created On :   4 March 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story