सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अफेयर की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने बनवाया एक और टैटू, जानिए क्या होता है इसका मतलब, फोटो हो रही वायरल

- अफेयर की खबरों के बीच
- मलाइका अरोड़ा ने बनवाया एक और टैटू
- जानिए क्या होता है इसका मतलब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे शो हिप हॉप इंडिया में बतौर जज नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का कुछ टाइम पहले अप्जुन कपूर संग ब्रेकअप हुआ है। जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस का नाम दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा से जोड़ा जा रहा है। दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बीच हाल ही में मलाइका ने एक टैटू बनवाया है जिसके बारे में उन्होंने बात की। मलाइका हाल ही में एक इवेंट में गई थीं जहां पर उनकेनए टैटू ने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींची है।
ये है टैटू का मतलब
मलाइका अरोड़ा ने ईटाइम्स से खास बातचीत में टैटू के बारे में बात की उन्होंने कहा- मेरे लिए टैटू जिंदगी के उस प्वाइंट पर आए हैं। मैं ये ऐसे ही नहीं बनवाती हूं इसका पर्सनल मीनिंग है। साल 2024 मेरे लिए मुश्किल रहा है। मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथ पर सब्र और शुकर लिखवाया है। मलाइका ने अब अपने इस टैटू का मतलब बताया है। उन्होंने कहा सबर का मतलब पेशेंस और शुकर का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है। ये शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में मैं आज कहां हूं।
कुमार संगाकारा को डेट कर रही हैं मलाइका?
इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा है कि, मलाइका अरोड़ा क्रिकेटर कुमार संगकारा को डेट कर रही है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच के दौरान मलाइका राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मुख्य कोच कुमार संगकारा के साथ गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में देखी गईं थी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहाी है जिसमें मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। और क्रिकेटर के साथ बैठी हैं। जिसके बाद ये अफवाहें उठी। लेकिन अब तक मलाइका ने इस खबर पर रिएक्शन नहीं दिया है।
यह भी पढ़े -संजय दत्त से करीना कपूर तक, सितारों ने अजय देवगन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
साल 2024 रहा मलाइका का लिए मुश्किल
बता दें साल 2024 मलाइका के लिए बहुत मुश्किल रहा है। उनके पिता अनिल मेहता इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। वहीं दूसरी तरफ उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था पिता के निधन के बाद अर्जुन कपूर मलाइका के साथ खड़े रहे थे।
Created On :   3 April 2025 12:28 PM IST