अपकमिंग फिल्म: डर और हंसी का डबल डोज देने आ रहे अक्षय कुमार, फिल्म 'भूत बंगला' के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट हुई अनाउंस

डर और हंसी का डबल डोज देने आ रहे अक्षय कुमार, फिल्म भूत बंगला के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट हुई अनाउंस
  • डर और हंसी की डबल डोज देने आ रहे अक्षय कुमार
  • 'भूत बंगला' के नए पोस्टर रिलीज
  • रिलीड डेट भी हुई अनाउंस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार साल भर अपनी अलग अलग फिल्मों के लेकर चर्चा में रहते हैं। हर साल जहां एक्टर्स की एक दो फिल्में रिलीज होती है वहीं अक्षय साल में 4 से 5 फिल्में अपने फैंस को दे देते हैं। लेकिन बीते लंबे समय से अक्षय का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस साल भी अक्षय की तीन फिल्में 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खेल खेल में' रिलीज हुई। लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अभी कुछ टाइम पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने कई सालों बाद फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कोलैबोरेट किया है। अब फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीड डेट भी सामने आ गई है।

यह भी पढ़े -हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का दावा 'डर और हंसी का मिलेगा डबल डोज'

अक्षय ने शेयर किया नया पोस्टर

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें वे रात के अंधेरे में लालटेन लिए हुए भूत बंगले पर बैठे नजर आ रहे है। इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “ आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।”

यह भी पढ़े -सोनाक्षी सिन्हा ने बेहद ही खास तरीके से शत्रुघ्न सिन्हा को दी 79वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

14 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं अक्षय-प्रियदर्शन

हॉरर-कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने एक साथ बहुत सी शानदार फिल्में बनाई हैं। जिसमें 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया' और 'दे दना दन' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने सभी के दिलों में राज किया है। इसके डायलॉग्स अब भी अधिकांश लोगों को रटे हुए हैं। इन दोनों की जोड़ी से सभी बहुत ही ज्यादा खुश हैं। जिसके बाद अब फैंस रिलीज होने का इंतजार जोरो-शोरों से कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ओलिविया वाइल्ड के साथ रेड कार्पेट पर चले रणबीर कपूर

फिल्म स्टार कास्ट

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। वहीं फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं।

Created On :   10 Dec 2024 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story