अपकमिंग फिल्म: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' का शानदार टीजर रिलीज, अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने, जाने क्या होगी कहानी?

- मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' का शानदार टीजर रिलीज
- जलियांवाला बाग पर आधारित होगी फिल्म
- अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। फिल्म के गाने भी लोगों की बीच काफी पॉपुलर हुए थे। वहीं अब खिलाड़ी कुमार एक और ऐतिहासिक कहानी के साथ इसका चैप्टर 2 ला रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया था। वहीं बताया था की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगीं। अब मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें अक्षय कुमार का इंप्रेसिव लुक नजर आ रहा है। इसी के साथ फिल्म की कहानी पर से भी पर्दा उठ गया है।
कैसा है टीजर
'केसरी चैप्टर- 2' के टीजर की शुरूआत कुछ डायलॉग्स से होती है। वहीं गोलियों की आवाज, चीखें और भगदड़ रौंगटे खड़े करने वाली है जो दर्शकों को आगे के सीन के लिए एक्साइट करते हैं। इसके बाद आवाज सुनाई देती है कि, ये तो सिर्फ कुछ मिनट की फाइरिंग थी अंग्रेजों ने पूरे 10 मिनट कर गोलियां चलाई थी। और लोगों को मारने के बाद गेट बंद करके रखे थे ताकी गिद्ध उन्हें खा सकें। इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है जहां अक्षय मत्था टेकते नजर आते हैं। इसके बाद वे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं।
इस किताब पर बेस्ड है फिल्म
अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर- 2' में सर सी. शंकरन नायर का रोल निभाएंगे जो एक निडर वकील हैं। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने की हिम्मत की थी। टीजर में एक डायलॉग है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो। 'केसरी चैप्टर- 2' पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है।
अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म
'केसरी चैप्टर- 2' की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में नजर आएंगे।
Created On :   24 March 2025 11:57 AM IST