अपकमिंग फिल्म: 25 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और तब्बू, 'भूत बंगला' के सेट पर हुआ तब्बू का स्पेशल वेलकम, फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरें

25 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और तब्बू, भूत बंगला के सेट पर हुआ तब्बू का स्पेशल वेलकम, फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरें
  • 25 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और तब्बू
  • 'भूत बंगला' के सेट पर हुआ तब्बू का स्पेशल वेलकम
  • फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय साल में 4 से 5 फिल्में अपने फैंस को दे देते हैं। लेकिन बीते लंबे समय से अक्षय का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर के पास एक ऐसी फिल्म है जिसके हिट होने के चांस बहुत ज्यादा है। इसकी वजह ये है कि एक तो इस फिल्म में अक्षय कुमार को उनकी कॉमिक टाइमिंग दिखाने का पूरा मौका मिलेगा क्योंकि यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है, दूसरा इसका डायरेक्शन ऐसी फिल्में बनाने में माहिर प्रियदर्शन कर रहे हैं। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की एंट्री हो गई है।

25 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और तब्बू

दरअसल अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी 25 साल बाद ‘भूत बंगला’ में नजर आने के लिए तैयार है। बॉलीवुड के ये दो दिग्गज सालों बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि अक्षय और तब्बू ने पहले भी ‘हेरा फेरी’ और ‘तू चोर मैं सिपाही जैसी’ क्लासिक फिल्मों में एक साथ काम किया है। इतने सालों बाद उन्हें फिर से एक साथ देखना, फैंस के लिए एक्साइटिंग होगा।

मेकर्स ने शेयर की वेलकम की तस्वीर

वहीं मेकर्स ने फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें अक्षय कुमार और तब्बू जयपुर के सेट पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उनके बीच की खास दोस्ती और कैमरे के सामने की केमिस्ट्री को दिखाती है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, "कुछ चीजें समय के साथ अच्छी और आइकॉनिक बन जाती है।

फिल्म स्टार कास्ट

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। वहीं फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। फिल्म में तब्बू अक्षय के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

Created On :   15 Jan 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story