क्रेजी अपडेट: दर्शकों के लो रिस्पॉन्स के बाद सोहम की 'क्रेजी' में होगा बड़ा बदलाव, रिलीज के एक हफ्ते बाद दर्शकों को लुभाने ये करेंगे मेकर्स

दर्शकों के लो रिस्पॉन्स के बाद सोहम की क्रेजी में होगा बड़ा बदलाव, रिलीज के एक हफ्ते बाद दर्शकों को लुभाने ये करेंगे मेकर्स
  • दर्शकों के लो रिस्पॉन्स के बाद सोहम की 'क्रेजी' में होगा बड़ा बदलाव
  • रिलीज के एक हफ्ते बाद दर्शकों को लुभाने ये करेंगे मेकर्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में री-रिलीज हुई ‘तुंबाड’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला। फिल्म फिर से रिलीज होने पर भी काफी ज्यादा हिट साबित हुई। फिल्म में एक्टर के काम की काफी तारीफ हुई। इसकी बाद 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोहम शाह की क्रेजी को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म सोहम का एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' के तूफान के आगे सोहम की क्रेजी टिक नहीं सकी। अच्छे रिव्यूज के बावजूद कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद दर्शकों को लुभाने ने लिए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दर्शकों को फिल्म से जोड़ने के लिए फिल्म के क्लाइमेक्स में बदलाव करने का फैसला लिया है।

कब से देख सकेंगे नया क्लाइमेक्स

खबरों के मुताबिक सोहम शाह और निर्देशक गिरीश कोहली ने दर्शकों लुभाने को लिए एक अगला क्लाइमेक्स की संभावना पर चर्चा की है। फिल्म का नया क्लाइमेक्स शुक्रवार से सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जबकि मीडिया के लिए गुरुवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है।

सोहम ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

सोहम शाह ने खुद भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में सोहम शाह ने लिखा, “फिल्म बनाना सफर का आधा हिस्सा है, जिसे आपके प्यार ने पूरा किया है। क्रेजी को मिले समर्थन के लिए मैं आपका आभारी हूं। आप जैसे दर्शकों के कारण ही हम ऐसी कहानियां दिखा सकते हैं, जो हमारे साथ खड़े हैं और हमें प्रेरित करते हैं। आप में से कई लोगों ने यह शेयर किया था कि आप क्लाइमेक्स और भी अच्छा चाहते थे। हम आपको सुनते हैं और आपकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करते हैं। सिनेमा के आपके अनुभव को और भी बेहतर, रोमांचकारी, गंभीर और आकर्षक बनाने के लिए हमने क्लाइमेक्स में कुछ बदलाव किया है। साथ ही इसमें थोड़ा कुछ अलग और नया भी किया है। जिसे आप इस शुक्रवार से सिनेमाघरों में देख सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि ये आपको अच्छा लगेगा और आपको आनंद आएगा।”

Created On :   6 March 2025 12:59 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story