बाफ्टा अवॉर्ड 2024: 'ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स' में शामिल होंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, केट ब्लैंचेट संग प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड्स

ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स में शामिल होंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, केट ब्लैंचेट संग प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड्स
  • बाफ्टा अवॉर्ड में शामिल होंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
  • केट ब्लैंचेट संग प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड्स
  • 18 फरवरी को लंदन में होने जा रहे आयोजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अवार्ड्स सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बीते साल की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा है। 'गोल्डन ग्लोब', 'क्रिटिक्स चॉइस' से लेकर 'प्राइमटाइम एम्मी' जैसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब सबकी नजरें प्रतिष्ठित 'ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स' यानि 'बाफ्टा' पर टिकी हुई हैं। इसी बीच दीपिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'ऑस्कर अवॉर्ड' में शामिल होने के बाद अब दीपिका को '77 वें बाफ्टा' पुरस्कार में बतौर प्रेजेंटेटर बुलाया गया है। दीपिका 18 फरवरी, 2024 को लंदन में होने जा रहे इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनने जा रही हैं।

डेविड बेकहम और केट ब्लैंचेट के साथ स्टेज शेयर करेंगी दीपिका

हर साल की तरह इस साल भी 'बाफ्टा' पुरस्कारों को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। 'बाफ्टा' अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर हमेशा की तरह इस साल भी कई मशहूर सीतारें उतरेंगें। खबरों के मुताबिक बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ '77 वें बाफ्टा' पुरस्कार में स्टेज शेयर करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस को बतौर पुरस्कार प्रेजेंटेटर शामिल होने के लिए 'बाफ्टा' की तरफ से आमंत्रित किया गया है। इस खबर को सुनने के बाद दीपिका के फैंस बेहद ही खुश हैं।

यहां देख सकते हैं लाइव

'77वें बाफ्टा' अवॉर्ड में दीपिका पादुकोण शामिल होने जा रही हैं। खबर के आने के बाद से ही दर्शक इस पुरस्कार का लाइव प्रसारण देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। गुरुवार को प्रसारित होने जा रहे इस खूबसूरत पुरस्कार समारोह की मेजबानी डेविड टेनेंट करने वाले हैं। दर्शक बेसब्री से 18 फरवरी की रात का इंतजार कर रहे हैं। ये पुरस्कार लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

बाफ्टा' अवॉर्ड नोमिनेशन लिस्ट

18 जनवरी 2024 को '77वें बाफ्टा' पुरस्कार की नोमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट की गई थी। इस लिस्ट में क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओपनेहाइमर' सबसे आगे है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नोमिनेशन मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मार्गोट रोबी को उनकी फिल्म 'बार्बी' के लिए नोमिनेट किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि '77वें बाफ्टा' अवॉर्ड में किसको कितने अवॉर्ड मिलते हैं।


Created On :   13 Feb 2024 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story