अपकमिंग फिल्म: साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे एक्टर सोहेल खान, फिल्म ‘एनकेआर 21’ में एक्टर का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
- साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे एक्टर सोहेल खान
- फिल्म ‘एनकेआर 21’ में एक्टर का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते सालों में लोगों का इंटरेस्ट साउथ फिल्मों की तरफ ज्यादा बढ़ गया है और साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में सितारों का कॉलेब देखनो को मिल रहा है। बॉलीवुड के कई सितारों ने साउथ में डेब्यू किया तो वहीं साउथ के कई बड़े सितारें बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। वहीं अब सोहेल खान साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘एनकेआर 21’ का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें सोहेल का पहला लुक बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बड़ा दिया है।
यह भी पढ़े -मेरे लिए साड़ी पहनना ‘अपनी भावनाएं जाहिर’ करने का तरीका बन गया है काम्या पंजाबी
एक्शन फिल्म है ‘एनकेआर 21’
नंदमुरी कल्याण राम की एक्शन फिल्म ‘एनकेआर 21’ में सोहेल खान एक अहम रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म का जो पोस्टर रिलीज हुआ है, उसमें सोहेल का पहला लुक काफी अलग दिख रहा है।
सोहेल खान का जो पहला लुक में वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। सोहले ने चश्मा पहना हुआ है, काले रंग की ड्रेस पहनी है। सोहेल का यह लुक नेगेटिव रोल वाली फीलिंग दे रहा है। फिल्म ‘एनकेआर 21’ में कल्याण राम और सोहेल खान के किरदार काफी पावरफुल बताए जा रहे हैं। यह फिल्म सोहेल खान की साउथ में पहली फिल्म होगी। सोहेल ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है, वह कॉमेडी, एक्शन, रोमांटिक सभी तरह के रोल कर चुके हैं। अब लगता है कि साउथ की फिल्म ‘एनकेआर 21’ में वह नेगेटिव किरदार निभाकर, दर्शकों को हैरान कर सकते हैं। इस फिल्म को लेकर सोहेल खान भी काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़े -अनिल शर्मा ने अमीषा को बताया गदर 2 की 'सास', अभिनेत्री ने 'समझ' पर उठाए सवाल
फिल्म स्टार कास्ट
‘एनकेआर 21’ में कल्याण राम और सोहेल खान के अलावा फिल्म में सई मांजेकर, श्रीकांत, पृथ्वीराज जैसे कलाकार भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप चिलुकुरी कर रहे हैं। इस फिल्म में अजनीश लोकनाथ ने म्यूजिक दिया है। सीनियर एक्ट्रेस विजयाशांति भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगी।
Created On :   21 Dec 2024 4:39 PM IST