दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की रैली पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का कड़ा प्रहार, बीजेपी को लेकर कह दी ये बात

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की रैली पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का कड़ा प्रहार, बीजेपी को लेकर कह दी ये बात
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई
  • सौरभ भारद्वाज ने साधा यूपी सीएम पर जोरदार निशाना
  • बीजेपी को लेकर भी दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली निकालने वाले हैं। जानकारी के मुबाकिक, योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें से अधिकतर मुस्लिम बहुल आबादी वाली सीटें हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने यूपी सीएम को घेरा है। उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ अपनी सभा में इसका फार्मूला बताएं कि प्रवेश वर्मा जैसे नेता कैसे कम समय में इतनी आय बढ़ा सकते हैं तो हम भी जाएंगे। गरीबों के बच्चों को तो वे बंटेंगे-कटेंगे बताते हैं, लेकिन अपने नेताओं के बेटों को बताते हैं कि कैसे संपत्ति बढ़ाएं।

प्रवेश वर्मा को लेकर क्या बोले नेता?

भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर कहा कि चुनाव आयुक्त जिस तरीके से बीजेपी के एक पोस्टर बॉय के लिये आन-बान और शान को ताक पर लगाकर बैठे हैं, वो हैं प्रवेश वर्मा. प्रवेश वर्मा के लोकसभा चुनाव के एफिडेविट और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए ऐफिडेविट को देखें तो संपत्ति में काफी उछाल है। अचल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख से बढ़कर करीब 19 करोड़ हो गई है। चल संपत्ति की बात करें तो 3.20 करोड़ से बढ़कर 96.50 करोड़ हो गई है। पिछले 5 साल में करीब 2915 फीसदी की ग्रोथ है।

बीजेपी को घेरा

आप नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी के एक आदर्श नेता के एफिडेविट से पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। एक ओर तो देश के 85 करोड़ लोगों को राशन बांटना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वो राशन खरीद सकें और उनका अपना नेता पांच साल के अंदर 11 हजार से ज्यादा फीसदी की ग्रोथ दे रहा है।

कब है दिल्ली में चुनाव?

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होने हैं। वहीं, 8 फरवरी को नतीजों का एलान होगा। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि, नामांकन का अंतिम दिन भी खत्म हो चुका है। फिलहाल सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं।

Created On :   20 Jan 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story