दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल को BJP के ये दिग्गज दे सकते हैं बराबरी की टक्कर, इन सीट पर हो सकता है कड़ा मुकाबला
- दिल्ली में सियासी हलचल तेज
- सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी
- आप के उम्मीदवारों को बीजेपी के ये नेता दे सकते हैं टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से एक कदम आगे है। आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस चीज को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने चुनावी मैदान कौन उतरेगा? तो चलिए जानते हैं कांग्रेस और बीजेपी, केजरीवाल और सीएम आतिशी को बराबरी की टक्कर देने के लिए किन प्रत्याशियों को टिकट दे सकते हैं?
किसको टिकट दे सकती है?
कालकाजी विधानसभा सीट से आप ने सीएम आतिशी को मैदान में उतारा है। बीजेपी, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को आतिशी के सामने खड़ा कर सकती है। वहीं, कांग्रेस इस सीट से अलका लांबा पर भरोसा कर सकती है।
केजरीवाल के सामने कौन?
बीजेपी बीते 26 सीलों से राजधानी दिल्ली की सत्ता हासिल करने में नाकाम रही है। इस बार पार्टी चुनाव जीतने के लिए दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दे सकती है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी पूर्व सीएम के सामने पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है। इसके अलावा पटपड़गंज से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को प्रत्याशी घोषित कर सकती है। आप ने इस सीट से लोकप्रिय शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा पर भरोसा जता है जौ हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे।
बता दें, पटपड़गंज सीट भी काफी ज्यादा चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट थी। हालांकि, इस बार उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या अवध ओझा, सिसोदिया की सीट को बचा पाएंगे या नहीं।
Created On :   1 Jan 2025 3:44 PM IST