दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा का रिएक्शन, अखिलेश यादव के EC वाले बयान पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, इस्तीफे की मांग
![एग्जिट पोल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा का रिएक्शन, अखिलेश यादव के EC वाले बयान पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, इस्तीफे की मांग एग्जिट पोल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा का रिएक्शन, अखिलेश यादव के EC वाले बयान पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, इस्तीफे की मांग](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400895-istifa.webp)
- वीरेंद्र सचदेवा ने सपा प्रमुख को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिल रही है। इसी को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार (6 फरवरी) को कहा कि वह आशा करते हैं कि 8 फरवरी को जब चुनाव आयोग रिजल्ट का एलान करेगा तब एग्जिट पोल सच साबित होगा। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है। बस इतना ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सचदेवा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान का भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#WATCH | On Exit Polls for #DelhiElection2025, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva says, "I hope that Exit Polls would convert into Exact Polls. People of Delhi have honoured the work of the Prime Minister. People of Delhi wanted a change. They have voted for change. Let the… pic.twitter.com/PUFkFpLrVN
— ANI (@ANI) February 6, 2025
एग्जिट पोल पर सचदेवा की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एग्जिट पोल सही पोल साबित होंगे। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के काम का सम्मान किया है, दिल्ली की जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती थी और उन्होंने इसके लिए वोट दिया है।
सपा प्रमुख को दिया जवाब
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह टिप्पणी गैर जरूरी है। अखिलेश यादव को सफेद कपड़ा देने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि, 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। जिसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए। जिसके मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। साथ ही, मिल्कीपुर सीट पर भी बीजेपी की जीत की संभावना बताई है। इसी को लेकर अखिलेश यादव भड़क उड़े और उन्होंने चुनाव आयोग के साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा। यादव ने कहा था कि यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। इसी बयान के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने यादव पर पलटवार किया है।
Created On :   6 Feb 2025 3:08 PM IST