UP विधानसभा उपचुनाव 2024: 9 सीटों पर आमने-सामने 90 कैंडिडेट्स, क्या लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन को अब जीत में बदल पाएगी BJP

9 सीटों पर आमने-सामने 90 कैंडिडेट्स, क्या लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन को अब जीत में बदल पाएगी BJP
  • उत्तरप्रदेश में 20 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव
  • राज्य की 9 सीटों पर भाजपा-सपा में कड़ा मुकाबला
  • जानें किस सीट से किस पार्टी ने उतारे उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बुधवार को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए बीते कई दिनों से राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां और चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस कड़ी में राज्य की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपुचनाव होने हैं। इन सीटों पर नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।

यह भी पढ़े -चुनाव से पहले कैश कांड में बुरे फंसे बीजेपी नेता विनोद तावड़े, 9 लाख बरामद, एक्शन में चुनाव आयोग, FIR दर्ज

90 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

बता दें, इस साल लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के 8 विधायकों के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हो गई थी। वहीं, सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक इरफान सोलंकी का आपराधिक मामले में दोषी करार होने के बाद खाली हो गई थी। इस वजह से इन सीटों पर उपचुनाव कराएं जा रहे हैं।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से गाजियाबाद विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 14 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। जबकि, खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर सबसे कम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं।

2022 में ये रहे थे परिणाम

गौरतलब है कि साल 2022 में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर सपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने जीत हासिल की थी। वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल भाजपा की सहयोगी है। इस बार कांग्रेस ने उपचुनाव से दूरी बनाई हुई है। कांग्रेस अपने अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है। वहीं, इन 9 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

यूपी उपचुनाव में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उतारा हैं। गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीटों पर एआईएमआईएम प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। वहीं, आजाद समाज पार्टी के मुखिया (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर प्रत्याशी उतारे हैं।

यह भी पढ़े -अनिल देशमुख पर हमले को लेकर संजय राउत ने EC को ठहराया दोषी, डिप्टी सीएम फडणवीस के लिए कह दी ये बात

Created On :   19 Nov 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story