दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, केजरीवाल के घर के बाहर फैलाया कूड़ा, जानें विरोध प्रदर्शन करने की पीछे की वजह
- मालीवाल ने किया केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन
- पुलिस हिरासत में राज्यसभा सांसद
- केजरीवाल पर किया कड़ा प्रहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई होता जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (30 जनवरी) को राज्यसभा सांसद स्वाति माली को हिरासत में ले लिया है। वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर राजधानी की सफाई को लेकर विरोध प्रदेर्शन कर रही थीं। इस दौरान मालिवाल, केजरीवाल के घर के बाहर कूड़े से भरी गाड़ी लेकर आईं और कचरा फैलाना शुरू कर दिया। साथ ही, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 'दिल्ली से कूड़ा हटाओ' का नारा भी लगाया। बता दें कि, राज्यसभा सांसद दिल्ली की गंदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।
मैं गुंडों से नहीं डरती- राज्यसभा सांसद
स्वाति मालीवाल ने कहा कि रा शहर कूड़ेदान में बदल गया है।मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहूंगी सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी। मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से डरती हूं।
यह भी पढ़े -अगर राजनीति करनी है तो राजीव कुमार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ लें अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल पर भड़कीं मालीवाल
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। हर जगह कूड़ा है, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर, सड़क और लोगों के घरों के बाहर कूड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है। इसलिए हम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर गए और वहां कूड़ा डाला ताकि उन्हें महसूस हो कि दिल्ली की जनता कैसा महसूस कर रही है, ताकि उनकी आंखें खुलें और वो लोगों के लिए काम करें।मैं सिर्फ दिल्ली की जनता के फायदे के लिए काम करती हूं। मैं उनके गुंडों या पुलिस से नहीं डरती। मेरे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, लेकिन मैं उनसे नहीं डरती।
केजरीवाल के PA पर लगाया था मारपीट का आरोप
आपको बता दें कि, स्वाति मालीवाल ने कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार भी किया। हालांकि, उन्हें अब जमानत मिल चुकी है।
Created On :   30 Jan 2025 5:24 PM IST