दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव में किस पार्टी की हो जीत? क्या चाहती हैं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल? इस एक बयान से हो गया साफ
- 5 फरवरी को हुआ मतदान
- स्वाति मालीवाल की एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया
- 8 को होगा नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों ने सोच समझकर ही मतदान किया है। मालीवाल ने यह भी कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे कई बार सही तो कई बार गलत भी होते हैं।
स्वाति मालीवाल किसके साथ?
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं तो बस यही आशा करती हूं कि अगली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी। सड़क, पानी, यमुना और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अगले पांच साल काम हो। सरकार चाहे किसी की भी बने, वो जनता के लिए काम करे। दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करने वालों ने इसे सूडान जैसा बना दिया।
27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी
अगर एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता है तो वह साल 1998 के बाद यानी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले साल 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 49 सीटें जीतीं थी। उस दौरान बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री - मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल पर कहा कि हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है। 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था। 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही हैं। एक बड़े बहुमत से AAP की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
Created On :   6 Feb 2025 4:30 PM IST