दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'AAP के भ्रष्टाचार का नमूना है शीशमहल..', संजय सिंह के धरने पर बैठने के बाद बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना
- सुधांशु त्रिवेदी ने आप को घेरा
- भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
- दिल्ली में सियासी हलचल तेज
िडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद सियासत गरमाई हुई है। बुधवार (8 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मुख्मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसे बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शीशमहल, आप के भ्रष्टाचार का नमूना है और दिल्लीवाले इसकी हकीकत जान चुके हैं। दरअसल, कल संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी। हालांकि, सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती हुई थी।
बीजेपी प्रवक्ता ने आप पर साधा निशाना
हम साफ शब्दों मे आम आदमी पार्टी से पूछना चाहते हैं कि आप घर में क्यों घुसना चाहते हैं। क्या आप सामान इधर से उधर करना चाहते थे। वो क्षेत्र जांच के अधीन आ गया है। वहां, की व्यवस्थाओं में आप ऐसे कोई चीज उत्पन्न करना चाहते थे या वहां कुछ छिपाना चाहते थे। क्योंकि पूर्व में देश में इस तरह के उदहारण मिले हैं, जब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों से कुछ उठाया या उखाड़ा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप कुछ उठाने या कुछ उखाड़ने की फिराक में थे? सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि दिल्ली में आप को अपनी हार दीवार पर लिखी इबारत की तरफ साफ दिखने लगी है। अन्यथा उनके आचरण में ये बौखलाहट, छटपटाहट और घबराहट दिखाई नहीं पड़ती।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शीशमहल आप के भ्रष्टाचार का नमूना है और दिल्ली की जनता उनकी असलियत जान चुकी है। दिल्ली की जनता खुद के ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने आप के लिए कहा, ''अब जो चेहरे से जाहिर है छिपाएं कैसे, तेरी मर्जी के मुताबिक नजर आएं कैसे, घर सजाने का तस्व्वूर हुआ बाद की बात, अब तो मुश्किल है कि इस घर की हकीकत छिपाएं कैसे।
सिंह की बीजेपी को चुनौती
संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से मांग कि थी कि उन्हें प्रधानमंत्री का राजमहल दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि वह आज सबसे पहले मीडिया के साथ सीएम आवास जाएंगे और उसके बाद पीएम के आवास जाएंगे। आज वह सीएम आवास के बाहर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh arrive at the CM's residence where a Police barricading has been put up and heavy security has been deployed.Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM's residence along with media personnel, amid… pic.twitter.com/n3LGIVUCN5— ANI (@ANI) January 8, 2025
यह भी पढ़े -दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का भाजपा ने किया स्वागत
Created On :   8 Jan 2025 4:26 PM IST