मध्य प्रदेश उपचुनाव 2024: बुधनी-विजयपुर सीटों पर मतदान जारी, सीएम मोहन यादव ने की लोगों से वोट डालने की अपील, शिवराज सिंह ने किए खेड़ा माता के दर्शन

बुधनी-विजयपुर सीटों पर मतदान जारी, सीएम मोहन यादव ने की लोगों से वोट डालने की अपील, शिवराज सिंह ने किए खेड़ा माता के दर्शन
  • एमपी में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी
  • शिवराज सिंह-मोहन यादव की लोगों से अपील
  • शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार (13 नवंबर) को मतदान जारी है। इनमें बुधनी और विजयपुर सीट शामिल है। इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। साथ ही चौहान ने खेड़ा माता के दर्शन किया। आपको बता दें कि, दोनों सीटों पर कुल 5,31,616 लाख मतदाता हैं। जिसमें से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,54,817 वोटर्स हैं। वहीं बुधनी में 2,76,799 मतदाता हैं। आज शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

सीएम मोहन यादव की अपील

एमपी के सीएम मोहन यादव ने लोगों से अपने मतों का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा- मध्य प्रदेश और देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी दोनों जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मैं सभी से कहना चाहूंगा कि जब से हमारी सरकार बनी है, हमने अपने प्रदेश में विकास के सभी मापदंडों पर काम करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को भी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे में हम सभी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को और आगे ले जाना चाहते हैं और इसे पूरे देश में नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे उप राष्ट्रपति, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल, साहित्यिक और कलात्मक विरासत को सहेजने वाले कलाकार होंगे सम्मानित

पूर्व सीएम ने की अपील

एमपी के पूर्व सीएम ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा- बुधनी और विजयपुर के मतदाता बहुनों और भाइयों, चुनाव लोकतंत्रा का उत्सव है और मतदान अपना परम कर्तव्य। मतदान के जरिए हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसलिए लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन है। उपचुनाव में आप अपने मत का जरूर इस्तेमाल करें। पूर्व सीएम ने आगे कहा- मैं भी अपने परिवार के साथ मतदान कर रहा हूं। आप सब भी वोट डालिए और योग्य प्रतिनिधि को चुनिए। आप सबको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पूर्व सीएम ने किए खेड़ा माता के दर्शन

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ बुधनी विधानसभा उपचुनाव में वोट डालने से पहले गृह ग्राम जैत में माता खेड़ा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़े -कहीं पर बारिश तो कहीं पर गिरेंगे ओले, एमपी में कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहने वाला मौसम

Created On :   13 Nov 2024 5:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story