महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: शिवसेना (UBT) ने जारी किया घोषणा पत्र, लड़कों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, धारावी पुनर्विकास परियोजना पर भी किया बड़ा वादा
- हम अपने वादे पूरे करते हैं- ठाकरे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच गुरुवार (7 नवंबर) को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने लड़कों को फ्री एजुकेशन, जरूरत की चीजों की कीमतों को स्थिर करने के साथ-साथ धारावी पुनर्विकास परयोजना को खत्म करने का वादा किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा अगर एमवीए जीत जाती है तो जैसे महाराष्ट्र में छात्राओं को सरकारी नीति के तहत फ्री एजुकेशन मिल रही है उसी तरह लड़कों को भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने जो घोषणा पत्र में वादे किए हैं हमने भी वही हमारे मेनिफेस्टो में किए हैं। लेकिन कुछ और चीजें भी शामिल हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है।
यह भी पढ़े -लड़ली बहिन योजना और वृद्धा पेंशन धारको को धनराशि में बढ़ोतरी...25 लाख नौकरियां, महायुति ने जारी किया घोषणा पत्र
हम जो कहते हैं वह करते हैं- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि- मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा- जो हम कहते हैं वह करते भी हैं। हम चाहे महायुति में थे या महाविकास अघाड़ी में, हमने 90 परसेंट से ज्यादा वादे पूरे किए हैं। आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद पूरा करेंगे।
यह भी पढ़े -राहुल गांधी की 'लाला किताब' को बीजेपी ने बताई सिर्फ एक 'कोरी किताब', पार्टी ने कहा आंबेडकर की कॉन्स्टिट्यूशन का किया अपमान
धारावी पुनर्विकास परियोजना होगी रद्द
उद्धव ठाकरे ने वादा किया है कि अगर एममवीए सत्ता में आती है तो धारावी पुनर्विकास परियोजना को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका असर मुंबई पर पड़ेगा। साथ ही, महाराष्ट्र और मुंबई में बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए आवास नीति भी बनाई जाएगी।
कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
Created On :   7 Nov 2024 2:36 PM IST