दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'AAP ने किया बांग्लादेशी घुसपैठिए को पक्का वोटर बनाने...', बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने साधा जोरदार निशाना

AAP ने किया बांग्लादेशी घुसपैठिए को पक्का वोटर बनाने..., बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला  ने साधा जोरदार निशाना
  • पूर्वांचलियों और वोट काटने को लेकर सियासत जारी
  • पूनावाला ने आप पर लगाए बड़े आरोप
  • बांग्लादेशी घुसपैठिए का उठाया मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। पार्टियां वार-पलटवार में लगी हुई हैं। चुनाव से पहले वोटर्स के नाम काटने वाले मुद्दे और पूर्वांचलियों को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चुनाव आयोग को खत लिखा। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोटों में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए। वहीं, इसके बाद बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने रविवार (12 जनवरी) को एक बड़ा बयान दिया है। पूनावाला ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम केजरीवाल को घेरे में लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2014 से पहले जितने बांग्लादेशी घुसपैठ भारत की सीमा के आए थे उनको आम आदमी पार्टी ने उनको पक्का वोटर बनाने के काम किया।

शहजाद पूनावाला का आप पर आरोप

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आप को घेरे में लेते हुए कहा कि AAP का हाथ हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ है। 2014 से पहले जितने बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत आए थे उन्हें पक्का वोटर बनाने और प्रमाण कार्ड देने का काम AAP के नेताओं ने किया है। जब ये बात आगे बढ़ने लगी तब उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अरविंद केजरीवाल द्वारा फर्जी बोला गया था। पूर्वांचली समाज के लोग देख रहे हैं कि कैसे बांग्लादेशी वोटरों को बनाने में AAP तत्पर रहती है।

पूर्व सीएम ने लिखी इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी

केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था कि, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। इन पर तुरंत FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए। अगर यह भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए।

बता दें कि, प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनावी टक्कटर देने वाले हैं।

Created On :   12 Jan 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story